इवेंट के दौरान गुस्साए शाकिब अल हसन ने फैन को ही पीट दिया, वीडियो हुआ वायरल

बांग्लादेशी ऑलराउंडर के इस तरह आगबबूला होकर फैन को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shakib Al Hasan hits a fan (Source: Twitter)

Shakib Al Hasan hits a fan (Source: Twitter)

बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक शाकिब अल हसन अपने प्रदर्शन के अलावा कई अन्य कारणों से भी सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल के दिनों में वह ऑन फिल्ड और ऑफ फिल्ड विवाद की वजह से चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन को वह अपने कैप से ही पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

कई दफा शाकिब अल हसन मैदान पर ही फैसले को लेकर अंपायर से भिड़ जाते हैं। तो कभी-कभी साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा होते हुए देखे जाते हैं। इस बीच एक इवेंट के दौरान वह एक फैन के खिलाफ अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए हैं।

दरअसल, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर चट्टोग्राम में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे हुए थे। यहां अपने फेवरेट खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए फैन्स भारी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान एक प्रशंसक ने उनकी कैप छीन ली, जिसे देखकर शाकिब काफी नाराज हो गए और वह उससे कैप लेकर उसी से फैन को पीटने लगे।

बांग्लादेशी ऑलराउंडर के इस तरह आगबबूला होकर फैन को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई।

Advertisment

यहां देखें वायरल वीडियो

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में हराया

शाकिब इस समय इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं। गुरुवार को शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में 6 विकेट हराया। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और 24 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।

वहीं नजमुल शान्तो ने 30 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इससे पहले शाकिब अल हसन की टीम को 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Cricket News Bangladesh Shakib Al Hasan General News