Advertisment

महिला आईपीएल के लिए बीसीसीआई को योजना बनाने की जरूरत : अंजुम चोपड़ा

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का मानना है कि बीसीसीआई को महिला आईपीएल के आयोजन के लिए एक संरचित योजना की आवश्यकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Board of Control for Cricket in India

Board of Control for Cricket in India

प्रशंसकों द्वारा महिला आईपीएल की चर्चा के बीच पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का मानना है कि बीसीसीआई को इसके आयोजन के लिए एक संरचित योजना की आवश्यकता है। हाल ही में हरमनप्रीत कौर के बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद महिला आईपीएल की मांग तेज हो गयी है।

Advertisment

भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्तव किया। हाल में समाप्त हुए सीजन में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिसके बाद महिला आईपीएल आयोजित करने की मांग तेज हो गई है। हालांकि कोरोना महामारी ने बीसीसीआई के लिए चीजें आसान नहीं की है।

बीसीसीआई जिस दिन फैसला करेगा, आयोजन होगा

अंजुम चोपड़ा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि महिला आईपीएल एक दिलचस्प चरण है। मैं समझती हूं कि लोग इसके आयोजन के लिए बातें कर रहे हैं और विशेष रूप से महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत कौर के प्लेयर ऑफ द टू्र्नामेंट बनने के बाद यह तेज हो गयी है।

Advertisment

भारत के लिए 12 टेस्ट, 127 वनडे और 18 टी-20 मैच खेलने वाली अंजुम चोपड़ा ने कहा कि लगभग चार या पांच टीमों का टूर्नामेंट अभी संभव है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक सुनियोजित तरीके से योजना बहुत महत्व रखता है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई जिस दिन महिला आईपीएल आयोजित करने का फैसला करेगा, उसका आयोजन होगा। मुद्दा यह  नहीं है कि वे इसको शुरू करना नहीं चाहते या वे एक महिला टूर्नामेंट नहीं चाहते हैं। मुझे लगता है कि अन्य मुद्दे भी हो सकते हैं।

महिला आईपीएल का छोटा संस्करण हो सकता है

Advertisment

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि हमारे पास निश्चित रूप से महिला आईपीएल का एक छोटा संस्करण हो सकता है। शायद चार या पांच टीमों के साथ। उन्होंने कहा 'मुझे यकीन है कि हमारे पास महिला आईपीएल शुरू करने के लिए एक संरचित योजना हो सकती है। यह आठ टीमों से लेकर 10 टीमों तक नहीं हो सकती है, यह सिर्फ पांच या छह या चार टीमें भी हो सकती हैं।'

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को पुरुष आईपीएल के साथ महिला आईपीएल का आयोजन करना है, तो बहुत अधिक मैनपावर की जरूरत होगी। हालांकि महिला आईपीएल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन महिला टी-20 चैलेंज के तीन सीजन पहले हो चुके हैं, जिसमें ट्रेलब्लेज़र, सुपरनोवा और वेलोसिटी हिस्सा लेते हैं। लेकिन यह आयोजन 2021 में कोरोन महामारी के कारण नहीं हो सका।

Cricket News India General News