Advertisment

अंजुम चोपड़ा ने की रिद्धिमान साहा की वकालत, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में नहीं शामिल करने पर दिया बड़ा बयान

अंजुम चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में रिद्धिमान साहा को होना चाहिए था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wriddhiman Saha (Image source: Twitter)

Wriddhiman Saha (Image source: Twitter)

आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए तैयार है। यह मुकाबला 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा। इस बीच भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का मानना है कि इस WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में रिद्धिमान साहा को होना चाहिए था।

Advertisment

उनको लगता है कि ऋषभ पंत के आने के बाद इस अनुभवी बल्लेबाज को दरकिनार कर दिया गया है। आपको बता दें कि ओवल में खेले जाने वाले WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में केएस भरत और इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, क्योंकि पंत और केएल राहुल दोनों इंजर्ड हैं।

प्लेइंग इलेवन में केएस भरत के होने की अधिक संभावना है, क्योंकि इशान किशन ने भारत के लिए टेस्ट में अभी डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में अंजुम को लगता है कि भारतीय टीम को साहा के साथ जाना चाहिए था। साह को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में से एक माना जाता है।

उनके पास अनुभव का खजाना है- अंजुम चोपड़ा

Advertisment

अंजुम चोपड़ा ने माईखेल पर बात करते हुए कहा कि, इशान किशन किसी भी प्रारूप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्लेइंग इलेवन में कौन होगा, यह टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा। फिर भी मुझे लगता है कि फैक्ट्स को देखते हुए रिद्धिमान साहा बेहतर विकल्प होते. ऐसे मौकों पर विकेट के पीछे आपको अनुभवी व्यक्ति चाहिए।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा, मैं जानती हूं कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बता दिया है कि वो अब उनसे आगे देख रहे हैं। लेकिन एक मैच के लिए जिसे आप देख रहे हैं उसके पास अनुभव का खजाना है। इशान और भरत के होने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह बुरा कॉल नहीं होता। हाई प्रेशर WTC फाइनल में युवा बल्लेबाजों की इंग्लिश परिस्थितियों में कठिन परीक्षा होगा।

आपको बता दें कि रिद्धिमान साहा को 2021 में टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया, जिसका प्रमुख कारण उनकी उम्र और युवा पंत का निखरना था। बहरहाल साहा ने  रणजी ट्रॉफी 2022-23 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने त्रिपुरा के लिए 52.16 की औसत से 313 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।

Test cricket Australia Cricket News India General News World Test Championship (2021-23) IND vs AUS WTC