Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड ने बनाई भयंकर टीम, इन घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी

इंग्लैंड ने शुक्रवार (2 सितंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जोस बटलर इंग्लैंड टीम की अगुवाई करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
England

England ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड ने शुक्रवार (2 सितंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जोस बटलर इंग्लैंड टीम की अगुवाई करेंगे। फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम से बाहार किया गया है। बेन स्टोक्स की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है और जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली और लियम लिविंगस्टोन 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

Advertisment

जेसन रॉय टीम से बाहर

अपनी राष्ट्रीय टीम और द हंड्रेड में खराब प्रदर्शन के कारण जेसन रॉय को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह फिल सॉल्ट को चुना गया है, फिल ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। यूएई  में खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 के आखिरी संस्करण के बाद से, रॉय ने 11 टी-20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है और 18.72 की औसत से सिर्फ 206 रन बनाए हैं।

32 वर्षीय रॉय इयोन मोर्गन के नेतृत्व में वनडे और टी-20 टीम के ड्रेसिंग रूम के अहम सदस्य थे और 2015 विश्व कप के बाद से ही टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरे थे।

Advertisment

क्रिस वोक्स और मार्क वुड की वापसी

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरुष टी-20 विश्व कप और सितंबर में पाकिस्तान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

जोस बटलर कप्तान के रूप में अपने पहले वैश्विक टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे। बटलर, इयोन मोर्गन की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Advertisment

इंग्लैंड स्क्वाड: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए

जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

इंग्लैंड के पुरुष चयन पैनल ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने के अंत में करांची में खेले जाने वाले सात मैचों के टी-20 दौरे के लिए 19 खिलाड़ियों का भी नाम दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, जोर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टोप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्युक वुड, मार्क वुड

General News T20 World Cup Jos Buttler England