in

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने पर भड़के फैंस! वजह हैरान करने वाली

एशिया कप से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।

IND Asia Cup 2023 करुण नायर
IND Asia Cup 2023

वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम आगामी एशिया कप से पहले आयरलैंड का दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच 31 जुलाई की देर रात इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की घोषणा कर दी है।

जिसमें सभी को चौंकाते हुए पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन टीम में वापसी ही नहीं की हैं बल्कि टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। सभी को चौंकाते हुए बोर्ड ने हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किए बगैर टीम इंडिया की घोषणा की है। यह तीन मैचों की सीरीज 18 से 23 अगस्त तक होने वाली है।

आयरलैंड दौर पर टीम की कमान संभालेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

पीठ की चोट के लिए न्यूजीलैंड में सर्जरी कराने वाले बुमराह,  पिछले कुछ समय से बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं और हाल ही में बुमराह ने अलुर क्रिकट मैदान में मेहमान मुंबई टीम के खिलाफ 10 ओवर की गेंदबाजी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बुमराह के साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी अभ्यास मैच में शामिल किया गया।

इस बीच आगामी आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह को भारतीय टीम में शामिल करने के साथ बोर्ड ने उनको टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है। इसके साथ ही युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान घोषित किया गया है। वहीं आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आए पंजाब के जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में मौका दिया गया है।

आयरलैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम – 

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

West Indies T20I squad vs India IND vs WI

तीसरे वनडे मुकाबले में कैरेबियन टीम का पलड़ा भारी!, पिच और बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल?

West Indies T20I squad vs India

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, स्कॉड में इस खिलाड़ी को देख हार्दिक पांडया के छूटे पसीने!