भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से क्वींस पार्क में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के नजरिए से सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला अहम होगा। इसमें जीत दर्ज करके कैरेबियन टीम सीरीज ड्रॉ के लिए जाएगी। वहीं भारतीय टीम सीरीज का अंतिम मुकाबला जीतकर नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का आगाज जीत के साथ करने को देखेगी। इस बीच वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रेमोन रीफर की जगह केविन सिंक्लेयरक को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए कैरेबियन टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ डिंमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में कैरेबियन टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज़ को भारत ने पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही बुरी तरह हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस बीच 20 जुलाई से खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर रेमोन रीफर की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया गया है। 13 सदस्यीय कैरेबियन दल में यही एकमात्र बदलाव है। हालांकि इंजरी कवर के तौर पर रीफर भी दल के साथ जुड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर ने 18 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 24 की औसत से 54 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा सिंक्लेयर के नाम इतने ही मुकाबलों में 29 की औसत से 756 रन भी दर्ज है। जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। इनके अलावा पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान तबियत खराब होने से मैदान से बाहर जाने वाले रहकीम कॉर्नवाल को भी टीम में बनाए रखा गया है। बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है।
20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 100वां टेस्ट होगा। दोनों टीमों के बीच इतिहास का पहला टेस्ट 1948 में दिल्ली में हुआ था।
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम:
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर, केमर रोच, जोमेल वारिकन