Advertisment

ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले यह ऑल राउंडर हुआ बाहर

चोटिल आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia

Australia (Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक करके बड़े झटके लग रहे हैं। आज ही कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है और फिर चोटिल आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, इस मैच के लिए डेविड वार्नर को आराम दिया गया है।

Advertisment

स्टोइनिस और वार्नर पर बोर्ड ने दिया बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने बयान में कहा है कि, “स्टोइनिस, लो-लेवल साइड स्ट्रेन का सामना कर रहे थे, पर्थ में इस महीने के अंत में टीम के भारत दौरे के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।"

वहीं, सीए ने आगे कहते हुए कहा कि, "डेविड वार्नर को आगामी शेड्यूल के बोझ को देखते हुए आराम दिया गया है।"

Advertisment

गौरतलब है कि इस बात की पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि वार्नर इस महीने के अंत में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज श्रृंखला के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के अंत में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर होगी। वहीं स्टोइनिस की जगह टीम में तेज गेंदबाज नाथन एलिस को शामिल किया गया है।

कप्तान एरोन फिंच खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Advertisment

रविवार का मैच कप्तान आरोन फिंच का अंतिम वनडे मैच होगा, कप्तान एरोन फिंच ने शनिवार, 10 सितंबर को वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है।

इस ऐलान के बाद यह साफ है कि फिंच ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा नहीं होंगे, हालांकि वह इस साल के टी-20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

फिंच जैसा सलामी बल्लेबाजी इस साल रनों के लिए संघर्ष कर रहा है, उन्होंने 7 मैचों में केवल 26 रन ही बनाए हैं। और ऐसे में खराब फॉर्म के कारण फिंच ने संन्यास लेने का फैसला किया। बता दें कि, फिंच ने 145 मैचों में 87.83 की स्ट्राइक रेट और 39.13 के औसत के साथ 5401 रन बनाए हैं।

Australia Cricket News General News Aaron Finch Australia vs New Zealand 2022 AUS vs NZ