इंडियन टी-20 लीग 2022 पर कोरोना का संकट अब मंडराने लगा है। आज होने वाले दिल्ली-पंजाब मुकाबले से कुछ घंटे पहले दिल्ली का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कोरोना संक्रमित पाया जाने वाला विदेशी खिलाड़ी है।
आज सुबह सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद दिल्ली कैंप में अब कुल 6 कोरोना के मामले हो गए हैं।
मंगलवार को ही बीसीसीआई ने कोरोना मामले को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच को पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित करने के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में करने का फैसला किया था। लेकर आज होने वाले मैच को लेकर अब सस्पेंस बना हुआ है।
इससे पहले 15 अप्रैल को दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित मिले और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा टीम के सहायक स्टाफ भी संक्रमित मिले थे।
इससे पहले पांच और सदस्य पाए गए थे कोरोना संक्रमित
इसमें स्पोर्ट्स मैसेज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजित साल्वी और सोशल मीडिया टीम मेंबर आकाश माने शामिल रहे। इसके बाद टीम ने पुणे की अपनी यात्रा रद्द कर दी और पूरी टीम क्वारंटीन हो गई। वहीं आज एक बार सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है। ऐसे में अगर तय कार्यक्रम के अनुसार मैच नहीं होता है तो इस मैच को पुनर्निधार्रित किया जाएगा।
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही कोरोना संकट को लेकर साफ कर दिया था कि दोनों टीमों में अगर 12 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तो टूर्नामेंट जारी रहेगा। इसके अलावा BCCI द्वारा लागू किए गए नियमों के अनुसार, COVID-19 संकट के बीच अगर टीम प्लेइंग इलेवन उतारने में विफल रहती है तो टीमों के मैच को स्थगित कर दिया जाएगा। यदि यह संभव नहीं है, तो इस मुद्दे को लीग तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।