/sky247-hindi/media/post_banners/dvBeNa0UDpkRUSjH6mAa.jpg)
IND vs PAK (image source: twitter)
एशिया कप में रविवार, 4 अगस्त को एक बार फिर एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए सुपर फोर में प्रवेश किया है। भारत ग्रुप ए में दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। जबकि पाकिस्तान दो मैचों में एक जीत और दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया
इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए थे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट लिया था।
148 रनों का पीछा करते हुए, भारतीय टीम विराट कोहली (35), रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33 *) के बेहतरीन पारियों की बदौलत दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ ने 33 रन देकर 3 और नसीम शाह ने 27 रन देकर 2 विकेट लिया था।
हालांकि अब, इस बार मामला थोड़ा अलग है। दोनों टीमें जीत के साथ अपने सुपर फोर फेज की शुरुआत करना चाहती हैं जिससे एशिया कप फाइनल में उनकी राह आसान हो जाएगी। फैंस यह भी प्रार्थना कर रहे हैं कि दोनों एशियाई दिग्गज आगे जाकर अच्छा प्रदर्शन करें ताकि वे फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबले का आनंद ले सकें।
बता दें कि रवींद्र जडेजा हमें एशिया कप में अब नहीं दिखने वाले हैं। दरअसल, जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑल राउंडर अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं।
एशिया कप 2022: सुपर-4 शेड्यूल
3 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
4 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
6 सितंबर : श्रीलंका बनाम भारत, दुबई
7 सितंबर : अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान , शारजाह
8 सितंबर : भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई
9 सितंबर : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, दुबई
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।