भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली है। हालांकि पहले टेस्ट मैच से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी। एनरिक नॉर्खिया के बाहर होने की वजह लगातार चोट बताई गई है।
'वनडे सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं'
एनरिक नॉर्खिया ने पिछले कुछ सालों में अच्छी गेंदबाजी की है और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी फार्मेटों में टॉप गेंदबाजों में से एक रहे हैं। वह लगातार विकेट लेते रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते थे। टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए समय पर फिट होंगे या नहीं।
उन्होंने सिर्फ 12 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम तीन पांच विकेट हैं। वह पिछले महीने हुए टी-20 विश्व कप के दौरान भी बेहतरीन फॉर्म में थे, जहां दक्षिण अफ्रीका नेट रन-रेट कम होने की वजह से वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया था। नॉर्खिया ने इंडियन टी-20 लीग में दिल्ली के लिए खेलते हुए प्रभावित किया है और इस वजह से दिल्ली ने उन्हें 6.5 करोड़ में रिटेन किया है।
प्लेइंग इलेवन में तीसरा तेज गेंदबाज कौन?
सीएसए ने फैसला किया है कि वह टेस्ट सीरीज के लिए एनरिक नॉर्खिया की जगह किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं करेगा। टीम में अन्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, डुएन ओलिविर और सिसांडा मगला हैं। हालांकि टीम में वियान मुल्डर और मार्को जेन्सन जैसे तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर हैं।
प्लेइंग इलेवन में रबाडा और ओलिविर का स्थान निश्चित है। वहीं मुल्डर के खेलने की अधिक संभावना है। लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि प्लेइंग इलेवन के तीसरे सीमर के रूप में किसे मौका मिलता है। इस बात की पूरी संभावना है कि सिसांडा मगला घरेलू सर्किट में अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत जगह बना लें। उन्होंने अब तक 1 वनडे और 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ब्युरन हेंड्रिक्स भी खेल सकते हैं, क्योंकि वह पेस अटैक में विविधता प्रदान करते हैं।