इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने से पहले दिल्ली टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनरिक नॉर्खिया 7 अप्रैल के बाद से टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसका मतलब है कि वह दिल्ली के शुरुआती दो मुकाबलों में ही नहीं खेल पाएंगे। मेगा नीलामी से पहले दिल्ली ने नॉर्खिया को 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि चोट के कारण एनरिक नॉर्खिया इस साल इंडियन टी-20 लीग के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। चोट के कारण ही वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भी दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल नहीं हुए। लेकिन अब वह मुंबई पहुंच गए हैं और दक्षिण अफ्रीकी पेसर रविवार 20 मार्च को अपनी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ गए हैं।
7 अप्रैल से 15वें संस्करण के लिए रहेंगे उपलब्ध
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह माना जा रहा है कि एनरिक नॉर्खिया 7 अप्रैल से इंडियन टी-20 लीग के 15 वें संस्करण के लिए उपलब्ध रहेंगे और टीम के तीसरे मैच से उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। दिल्ली इस सीजन के अपने तीसरे मैच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ से भिड़ेगी।
एनरिक नॉर्खिया 2020 सीजन से दिल्ली के साथ हैं। वह इंडियन टी-20 लीग इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड तोड़ गेंद (156.22 KMPH) पर जोश बटलर का विकेट चटकाया था। इसके अलावा साल 2020 में सभी टॉप-पांच सबसे तेज डिलीवरी भी एनरिक नॉर्खिया के ही नाम रही।
पिछले दो संस्करण में एनरिक ने खूब विकेट चटकाए
एनरिक नॉर्खिया ने पिछले संस्करण में 8 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे। वहीं 2020 में उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू हो रहा है, जहां उद्घाटन मैच में चेन्नई का सामना कोलकाता से होगा। वहीं दिल्ली दूसरे दिन अपने अभियान की शुरुआत मुंबई के खिलाफ करेगी।