/sky247-hindi/media/post_banners/y660rCfS8VKs2RG67wcJ.png)
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Photo Source: Twitter)
विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले से क्रिकेट जगत में काफी हलचल है। कई क्रिकेटर उनके फैसले से हैरान हैं। वहीं कुछ क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने उनके टेस्ट कप्तानी में भारत के अच्छे प्रदर्शन पर उनकी प्रशंसा भी की है। इसी क्रम में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस्टाग्राम पर एक इमोनशनल पोस्ट लिखा है।
विराट कोहली के फैसले के बाद रविवार 16 जनवरी को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने टेस्ट जर्सी में कोहली की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि कैसे एमएस धोनी के कप्तानी पद से हटने के बाद साल 2014 में विराट कोहली भारत के टेस्ट कप्तान बने।
पत्नी अनुष्का द्वारा लिखा गया इमोशनल पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। मुझे याद है एमएस धोनी, आप और मैं उस दिन बाद में चैट कर रहे थे और उन्होंने मजाक में कहा था कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी। हम सभी को इस पर खूब हंसी आई। उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने ग्रोथ देखा है। अपार ग्रोथ। आपके आसपास और आपके भीतर। और हां, मुझे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके ग्रोथ पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन आपने अपने भीतर जो हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक गर्व है। 2014 में हम इतने अपरिपक्व और भोले थे। यह सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, पॉजिटिव ड्राइव और मकसद आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं।'
चुनौतियों के बारे में भी अनुष्का शर्मा ने लिखा
बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, 'इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं। लेकिन फिर, यह जीवन है ना? चुनौतियां आपका टेस्ट लेती है, जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन इसकी जरूरत होती है। और मेरे प्यार, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया।'
उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, यहां तक कि इस पद पर भी नहीं और उन्हें यह पता है। उन्होंने आगे कहा, ' क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर लेते हैं और आप, मेरे प्यार, असीम हैं। हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख पिता में देखेगी। आपने अच्छा किया।'