in

‘Chakda Xpress’ में इस भारतीय महिला क्रिकेटर का रोल निभाएंगी अनुष्का शर्मा, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

‘Chakda Xpress’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Anushka Sharma. (Photo Source: YouTube)
Anushka Sharma. (Photo Source: YouTube)

अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। वह अनुभवी भारतीय क्रिकेट झूलन गोस्वामी पर आधारित बायोपिक Chakda Express में विरोधी बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए नजर आयेंगी। इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है और फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

इस फिल्म में भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित कई पहलुओं को दिखाया गया जाएगा। यह फिल्म अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म द्वारा निर्मित है और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित है। फिल्म के टीजर को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिले रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने फिल्म को लेकर क्या कहा

इससे पहले फिल्म को लेकर अनुष्का शर्मा ने कहा कि यह वास्तव में एक खास फिल्म है। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने झूलन गोस्वामी के जीवन यात्रा को निभाने में सक्षम होने पर आभार व्यक्त किया। झूलन गोस्वामी अभी भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट वनडे क्रिकेट खेलती है।

उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में जब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने का फैसला किया, महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत कठिन था। यह फिल्म कई उदाहरणों की एक नाटकीय रीटेलिंग है, जिसने उनके जीवन और महिला क्रिकेट को भी आकार दिया।’

वहीं भारतीय महिला गेंदबाज ने क्रिकेट में करियर बनाने के दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उसके बारे में बात की। उन्होंने फुल रन-अप के साथ गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज के स्टंप्स को निशाना बनाने पर भी बात की।

उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कभी-कभी किसी व्यक्ति की उपलब्धियों को अपने से ऊपर रखा जाता है। स्टेडियम खाली हैं तो कोई बात नहीं। जब आप गेंदबाजी करने के लिए पिच पर आते हैं, तो आप देखते हैं कि विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने बल्ला पकड़ा हुआ है और स्टंप्स को आपको नॉक आउट करने की जरूरत है।’

झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें टेस्ट में 44 विकेट, वनडे में 240 विकेट और टी-20 में 56 विकेट लिए हैं।

India women

महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मिताली राज संभालेंगी कप्तानी

Pro Kabaddi (Photo Source : Twitter)

प्रो कबड्डी लीग 2021: पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को दी मात, दबंग दिल्ली को मिली तेलुगु के खिलाफ रोमांचक जीत