विराट कोहली की पारी पर अनुष्का शर्मा ने लिखा दिल जीतने वाला पोस्ट?

अनुष्का शर्मा के ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, "तुमसे बेहतर कोई नहीं। तुमने कितने करोड़ों के चेहरे पर मुस्कान लाई है, वो भी दिवाली जैसे...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली की पारी पर अनुष्का शर्मा ने लिखा दिल जीतने वाला पोस्ट?

रविवार, 23 अक्टूबर, 2022 भारतीय फैंस के लिए एक ऐसा दिन रहा जो आने वाले सालों तक उनके दिलों में एक याद की तरह छप जाएगा। 20-20 वर्ल्ड कप में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जो जीत हासिल की वह बेहद ही काबिले तारीफ रही। हालांकि यह मैच सिर्फ जीत के लिए बल्कि विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी के लिए जानी जाएगी।

Advertisment

एक समय भारतीय टीम घुटनों पर थी और जीत का उम्मीद खो रही थी। लेकिन तभी विराट कोहली ने दहाड़ मारा और सारे पाकिस्तानी देखते रह गए। कोहली ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

पूरी दुनिया कोहली की तारीफ इसलिए कर रही है क्योंकि उन्होंने टीम को तब जीत दिलाई जब भारत के 4 विकेट गिर गए थे और टीम का स्कोर बस 31 रन ही था। कोहली ने हार्दिक पांडया के साथ मिलकर पाकिस्तान के मुंह से जीत छिन ली।

कोहली की इस पारी के लिए भारत और क्रिकेट जगत से उन्हें की बधाई और शुभकामनाएं पोस्ट मिल रही। इस लिस्ट में विराट कोहली की धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा भी शामिल हो गई हैं। यह मैसेज कोहली के लिए बहुत खास है और उनके दिल के भी करीब है। लेकिन इस पोस्ट पर विराट की ओर से जो जवाब आया उसने लाखों फैंस का दिल जीत लिया।

Advertisment

यहाँ देखें अनुष्का शर्मा का पोस्ट

अनुष्का शर्मा ने लिखा, "“You beauty!! You freaking beauty!! You have brought sooooo much joy in people’s lives tonight and that too on the eve of Diwali!"
बात करें अनुष्का शर्मा के ट्वीट की तो उन्होंने लिखा कि, "तुमसे बेहतर कोई नहीं। तुमने कितने करोड़ों के चेहरे पर मुस्कान लाई है, वो भी दिवाली जैसे शुभ अवसर पर।"
publive-image
विराट कोहली ने इस पोस्ट पर कमेन्ट किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने लिखा कि, "मेरे साथ हमेशा खड़े रहने के लिए शुक्रिया। मैं बहुत हूँ खुश हूँ और तुम्हें ढेर सारा प्यार।" न केवल भारतीय प्रशंसक और क्रिकेटर बल्कि पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट बिरादरी ने विराट कोहली की मैच जिताऊ पारी के लिए उनकी प्रशंसा की है।
Advertisment
T20 World Cup 2022 General News India Virat Kohli Cricket News Pakistan T20 World Cup