केएल राहुल के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने किया विश, फोटो शेयर कर लिखा, 'तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे'

लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान केएल राहुल के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul: (Image Source: Twitter)

KL Rahul: (Image Source: Twitter)

सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के उप-कप्तान केएल राहुल सोमवार 18 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी। इससे पहले शनिवार को अपने 100वें इंडियन टी-20 मैच में शतक बनाकर केएल राहुल ने खुद को एक शानदार उपहार दिया।

Advertisment

बहुत सारे भारतीय और साथ ही विदेशी क्रिकेटरों ने केएल राहुल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पोस्ट एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे"

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और अन्य खिलाड़ियों ने भी लखनऊ के कप्तान को ट्विटर पर संदेश पोस्ट करते हुए उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी का कर रहे नेतृत्व

Advertisment

पिछले कुछ सालों में केएल राहुल का करियर ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ा है। भारतीय क्रिकेटर ने भी समय के साथ खुद को बेहतर बनाया है। इंडियन टी-20 लीग में उनका रिकॉर्ड चौकाने वाला है। इस समय केएल राहुल इंडियन टी-20 लीग में लखनऊ फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी के लिए अपना पहला शतक बनाया और इसके साथ ही ऑरेंज कैप सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

30 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले सीजन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और लगातार तीन सीज़न के लिए फ्रेचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाए। वह 2019 संस्करण में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जबकि 2020 संस्करण में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए। वहीं पिछले सीजन में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

लखनऊ के कप्तान मौजूदा सीजन में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह एक बार फिर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 42 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 46.7 की औसत से 1634 रन बनाए हैं। इसके अलावा 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1831 रन हैं।

यहां देखिए अन्य क्रिकेटरों के बधाई संदेश-

Advertisment

Cricket News India General News KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow