विराट के 71वें शतक पर एरोन फिंच ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों है कोहली इतने महान बल्लेबाज

एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने की तैयारी में जूट गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने की तैयारी में जूट गई है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगा।

Advertisment

एरोन फिंच इस टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई करेंगे। फिंच के फॉर्म को लेकर हाल ही में कई सवाल उठाए गए हैं। और खराब फॉर्म के कारण फिंच ने हाल ही में एकदिवसीय मैचों से संन्यास ले लिया है। साल 2022 में खेले गए 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिंच ने 247 रन बनाए हैं और अब वह ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद करेंगे।

भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले, फिंच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां उन्होंने अपने फॉर्म, इसके साथ विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक और स्टीव स्मिथ की भूमिका और विश्व कप के लिए टीम की तैयारियों के बारे में बात की।

कोहली पर फिंच की राय

गौरतलब है कि कोहली 3 सालों से शतक और खराब फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे। लेकिन लगभग 1000 से ज्यादा दिनों के बाद विराट कोहली ने हाल ही में अपना अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और यह उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक था।

Advertisment

फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "आप अगर कोहली को खराब खिलाड़ी कह रहे हैं या उन्हें 'राइट ऑफ' कर रहे हैं तो आप बेहद ही बहादुर व्यक्ति होंगे। उन्होंने 15 सालों तक दिखाया है कि वह अब तक के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। विशेष रूप से टी-20 क्रिकेट में, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने अपना विकास किया है और इतनी लंबी अवधि तक क्रिकेट को आगे बढ़ाया है। जब आप विराट के खिलाफ खेलने आते हैं तो आप हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता दिखाने की कोशिश कर रहे होते हैं।"

उन्होंने कहा, "वह सुपर खिलाड़ी हैं, 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाना, यह कमाल की बात है।"

आगामी सीरीज में टीम में देखने को मिलेंगे यह बदलाव

टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसने प्रतिभाशाली बल्लेबाज टिम डेविड को मौका दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं खराब दौर से गुजर रहे कप्तान एरोन फिंच भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फॉर्म में लौटना चाहेंगे।

Aaron Finch General News India Virat Kohli Cricket News Australia IND vs AUS India vs Australia 2023