'जिंदा पकड़ना है B*** वाले को' विराट कोहली की पाकिस्तानी ड्रेस में तस्वीर डालने पर भड़के फैंस

पाकिस्तानी स्पोर्ट जर्नलिस्ट फरीद खान ने कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा हैं कि ' इसे किसने एडिट किया है?

author-image
Manoj Kumar
New Update
virat kohli

virat kohli

पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रखा है। कोहली की बल्लेबाजी के फैंस दुनियाभर में मौजूद है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोहली को खूब पसंद किया जाता है। इसी बीच विराट की पाकिस्तानी क्रिकेट ड्रेस में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पाकिस्तान के स्पोर्ट जर्नलिस्ट फरीद खान ने ट्विटर पर विराट की तस्वीर शेयर की है। इसके बाद फैंस ने फरीद खान को जमकर भला-बुरा कहा है।

पाकिस्तानी पोशाक में विराट की तस्वीर वायरल

Advertisment

पाकिस्तानी स्पोर्ट जर्नलिस्ट फरीद खान ने कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा हैं कि ' इसे किसने एडिट किया? यह तस्वीर ट्विटर पर मिली है, लेकिन विराट को पाकिस्तानी कपड़ों में देखना बस सपना ही रहेगा।    विराट कोहली के पूर्वज रावलपिंडी से पलायन कर गए थे, अगर वे नहीं गए होते तो यह एक अलग कहानी होती। वैसे ही बाबर के पूर्वज होशियारपुर से पाकिस्तान आए थे।'

फरीद खान के इस ट्वीट के बाद दोनों खिलाड़ियों के फैंस फरीद पर जमकर बरसे। एक फैन ने लिखा ' यह बंदा व्यूज के लिए क्या कुछ कर जाता है यार ' वहीं दूसरे फैन ने लिखा ' अगर बाबर भारत में होता तो पंजाब की रणजी टीम में संघर्ष कर रहा होता, और विराट को उधर हिन्दू होने की वजह से परेशान कर रहे होते तुम लोग' इस तरह के कई कमेन्ट फैंस ने फरीद खान के ट्वीट पर किए है। बता दें कि यह पाकिस्तानी स्पोर्ट जर्नलिस्ट आए दिन भारत के खिलाड़ियों की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करता रहता है। 

आईपीएल (IPL) खेलने में व्यस्त हैं कोहली

अभी विराट कोहली आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने में बिजी है। आईपीएल के इस सीजन में  कोहली सात पारियों में 279 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल है। कोहली ने इस सीजन में अपने शानदार आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया है। अब कोहली बैंगलोर के अगले मुकाबले में खेलते दिखेंगे। बता दें कि RCB का अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 26 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। 

देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

T20-2023 Cricket News Virat Kohli India INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore