भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए साल 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम को हार दी है। इस तरह भारतीय टीम में नए साल का आगाज जीत के साथ किया।
आपको बता दें कि इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांडया थे। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम श्रीलंका को पहले टी-20 मुकाबले में दो रन से हरा दिया है।
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा नहीं हासिल कर पाई श्रीलंका
भारत के दिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकन टीम 160 रन पर आलआउट हो गई। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका एक रन बनाकर और तीन नंबर पर बैटिंग करने आए धनंजय डी सिल्वा आठ रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए।
तीसरे विकेट के लिए चरिथ असालंका (12 रन) और कुसल मेंडिस (28 रन) के बीच 23 रन की साझेदारी हुई। एक समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 68 रन था। तब दसुन शनाका और हसरंगा ने 40 रन पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शनाका ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंंचाया लेकिन वो 45 के निजी स्कोर पर उमरान मलिक के शिकार हो गए।
आखिर में चमिका करुणारत्ने में (16 गेंद में 23 रन) शानदार पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 4 विकेट झटके। जबकि उमरान मलिक और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिया 163 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 2.3 ओवर में ही 27 रन ठोक डाले, लेकिन इसी स्कोर पर महेश तीक्ष्णा ने गिल (7 रन) को पगबाधा आउट करा दिया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (5 रन) और संजू सैमसन (7 रन) भी जल्दी आउट हो गए। तब कप्तान हार्दिक पांड्या ने ईशान के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाना शुरू किया। हालांकि दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी ही हुई थी कि ईशान 37 रन बनाकर हसरंगा के शिकार हो गए। फिर भारतीय टीम ने पांड्या (29 रन) का विकेट भी गवां दिया।
आखिर में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाया। हुड्डा ने 23 गेंदों में 41 रन और अक्षर ने 20 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मधुशंका, तीक्ष्णा, हसरंगा, धनंजन डी सिल्वा और दसुन शनाका ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की जीत के बाद फैंस का रिएक्शन
That's some smart captaincy, @hardikpandya7 👏 #INDvsSL
— Vidya S (@vidyasharada) January 3, 2023
Toh jeet ghoshit ki jaaye#INDvsSL pic.twitter.com/I3NDvXTUOn
— Slogger (@KalKaKricketer) January 3, 2023
Match done. Congratulations India #BCCI #UmranMalik #shanaka#INDvsSL #T20Is #IndiavsSrilanka #HardikPandya #mavi #SanjuSamson
— Creative Genius Prabhakar (@KumarManchinti) January 3, 2023
Jeet gaye 😂😂😂😂#INDvsSL pic.twitter.com/g1I6xiA2QZ
— rishu (@forever_rishu) January 3, 2023
#HardikPandya was brilliant with the ball once again and his captaincy was impressive as well. #HarshalPatel though needs to go, don't think he makes it to the best T20 XI for India at the moment. Overall a good win but the team needs small tweaks. #INDvsSL
— Giri Subramanian (Off Work) (@giri26) January 4, 2023
pic.twitter.com/8qXssu9nah#INDvsSL
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) January 4, 2023
@surya_14kumar Recommended Hardik to Go With Axar for the last Over i noticed that during the Live game it might would have been tricky but in the end it goes in our favour
— Anand singh (@Anandsingh0510) January 3, 2023
Chahal is complete package ,, bowling , fielding and batting ..!!
— Vijaykumar Chepyala (@vkchepyala) January 3, 2023
This struggling win doesn't move me 🤣
— RW (@rohit45warrior) January 3, 2023
Btw gandya has already surpassed chokli's captaincy legacy pic.twitter.com/yK4TgrObDe