'अरे यार इसका रोज का हो गया है', इंदौर टेस्ट में रवींद्र जडेजा के नो बॉल फेंकने पर फैन्स ने लगाई जमकर क्लास

भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही और पूरी टीम 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)

Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही और पूरी टीम 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

पिछले दो मैचों में भारत के लिए हीरो रहे रवींद्र जडेजा भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद वह गेंदबाजी में नो बॉल फेंकने को लेकर सुर्खियों में रहे। उन्होंने नागपुर टेस्ट में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लिया था, जब उन्होंने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया था, लेकिन वह नो बॉल थी और स्मिथ को जीवनदान मिल गया था। अब इंदौर टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।

जडेजा ने अपने दूसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को डक पर आउट कर दिया, लेकिन यह नो बॉल हो गई। इसक कारण से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाई।

सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी-खोटी

स्टार स्पोर्ट्स पर इसके बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि एक स्पिनर के लिए नो बॉल फेंकना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह स्वीकार्य नहीं है। उसके पास कुछ मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हैं लेकिन एक स्पिनर द्वारा नो बॉल फेंकना अपराध है। मुझे लगता है कि पारस म्हाम्ब्रे को उनके साथ बातचीत करनी होगी। यह भारत को महंगा पड़ सकता है।

Advertisment

भारतीय फैन्स भी जडेजा के लगातार इस तरह नो बॉल फेंकने से निराश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की। हालांकि, दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 156 रन बनाए हैं, जिसमें चारों विकेट जडेजा के नाम है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

General News India Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS Ravindra Jadeja India vs Australia 2023