नेपाल क्रिकेट के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ दुष्कर्म मामले में अरेस्ट वारंट जारी

नेपाल क्रिकेट संघ अपने कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ कोई कदम उठाता है या नहीं, इस बारे में फिलहाल किसी बात की जानकारी सामने नहीं आ रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sandeep Lamichhane

नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, और इसी आरोप के कारण काठमांडू जिला न्यायालय ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट का आदेश दिया है। बता दें कि, लामिछाने वर्तमान में त्रिनिदाद और टोबैगो में कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

Advertisment

नाबालिग के द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी उसमें लामिछाने आरोपी थे और गौशाला पुलिस सर्कल में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद, पुलिस ने लमिछाने के लिए जिला अदालत से गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध किया। इसके बाद इस केस पर काम कर रहे पुलिस ऑफिसर ने पुष्टि की कि जिला अदालत ने लामिछाने के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराने के बाद सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण पास किया है, और वह वर्तमान में पुलिस सुरक्षा में है।

क्या है मामला?

संदीप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 21 अगस्त को काठमांडू में एक नाबालिग के साथ दो बार दुष्कर्म किया है। नाबालिग के आरोप के मुताबिक, संदीप ने 21 अगस्त को काठमांडू के एक होटल में उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह लामिछाने की फैन हुआ करती थी और वे दोनों सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर सबसे पहले एक-दूसरे से मिले थे। बात आगे बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया और व्हाट्सप्प पर भी बात शुरू हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और पीड़िता ने बताया कि संदीप ने ही उन्हें पहली बार मिलने के लिए कहा था।

संदीप के खिलाफ अब तक कोई सख्त कदम नहीं

नेपाल क्रिकेट संघ अपने कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ कोई कदम उठाता है या नहीं, इस बारे में फिलहाल किसी बात की जानकारी सामने नहीं आ रही है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि वह अभी सीपीएल खेल रहे है, तो क्या खेलते हुए उन्हें पुलिस थाने में समन मिलता है या नहीं। वह कैरेबियाई देश में है, और उन्होंने अभी तक जमैका तल्लावाहों के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।

Advertisment
Cricket News Nepal General News Caribbean Premier League 2023