Advertisment

#ArrestKohli हुआ ट्विटर पर ट्रेंड, जानें वर्ल्ड कप से पहले क्यों विराट कोहली को जेल में डालने की मांग कर रहे लोग

शनिवार की सुबह से ही हैशटैग अरेस्ट विराट कोहली '#ArrestKohli' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग सोच में हैं कि ऐसा क्या हुआ है तो आपको बता दें

author-image
Manoj Kumar
New Update
virat kohli

virat kohli (image source: twitter)

15 अक्टूबर, शनिवार की सुबह से ही हैशटैग अरेस्ट कोहली '#ArrestKohli' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग सोच में हैं कि ऐसा क्या हुआ है तो आपको बता दें कि 14 अक्टूबर, शुक्रवार को तमिलनाडु के अरियालुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। एक क्रिकेट फैन ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)और विराट कोहली (VIRAT KOHLI)  के बारे में गलत बात बोलने के कारण अपने ही दोस्त की चाकू मारकार हत्या कर दी।

Advertisment

इस बात को लेकर लोग ट्विटर पर हंगामा कर रहे हैं और कोहली को जेल में डालने की मांग कर रहे हैं। फैंस ने कोहली को जेल में डालने की बात को लेकर तर्क दिया है कि जिस प्रकार से उनका फैंस के बीच में क्रेज बढ़ रहा है यह समाज के लिए खतरनाक है। वहीं कोहली के गुस्से और फील्ड पर गाली देने वाले व्यवहार को लेकर फैंस निशाना बना रहे हैं। उनका कहना है कि फैंस अपने आइडल से ऐसी गलत बातें सिख रहे हैं।

देखें  विराट कोहली के ऊपर ट्वीट

 

 

क्या था मामला?

पुलिस ने बताया कि यह घटना तमिलनाडु की है और धर्मराज, प्रभाकरण और विग्नेश सभी अरियालुर जिले के पोयुरु गांव के रहने वाले हैं। तीनों ने गांव के जंगल में जाकर एक साथ शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच इंडियन 20-20 लीग को लेकर झगड़ा हुआ, विगनेश मुंबई (MI) का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज बैंगलोर (RCB) का समर्थन कर रहा था।

दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई और इस दौरान धर्मराज ने विग्नेश को कुल्हाड़ी से मार डाला और वहां से भाग गया। जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो धर्मराज ने हत्या के पीछे की असली वजह बताई। उसने कहा कि वे क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे। उस बातचीत के दौरान विग्नेश ने उसके पसंदीदा क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को गालियां दीं। वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सका और विग्नेश को चाकू से मार डाला।

क्यों

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup