अर्शदीप सिंह ने दो गेंदों में दो बार तोड़ डाले मिडिल स्टंप; देखें वीडियो

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, लगातार दो यॉर्कर गेंदों पर तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा को आउट करते हुए दोनों बार मिडिल स्टंप भी तोड़ा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Broken-Stumps

Broken-Stumps

आईपीएल का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। पंजाब ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मुकाबला 13 रनों से जीत लिया था। पंजाब किंग्स ने खेले गए मुकाबले में अंतिम छः ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 215 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में मुंबई 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी से जीता पंजाब

Advertisment

पंजाब किंग्स के पहाड़ जैसे 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही ईशान किशन के रूप में बड़ा झटका दिया था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन के बीच 76 रनों की साझेदारी ने मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा था।

हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाने से चूक गए और लिविंगस्टन का शिकार बने। इसके बाद खराब फॉर्म से वापसी कर रहे सूर्या ने मुंबई की पारी को संभाला और पहले ग्रीन और बाद में टीम डेविड के साथ मुंबई को जीत की दहलीज तक ले गए।

सूर्या ने 26 गेंदों पर धमाकेदार 57 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी का जोरदार ऐलान कर दिया, लेकिन सूर्या टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और अर्शदीप सिंह की गेंद पर पवेलियन लौट गए। मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थी।

Advertisment

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की मिसाल पेश करते हुए लगातार दो यॉर्कर गेंदों पर तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा को बोल्ड करते हुए दोनों बार मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया। अगली दो गेंदों पर भी दो खिलाड़ी रन आउट होकर वापस लौट गए। मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में दो ही रन दिए और पंजाब की 13 रनों की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यहां देखिए वीडियो

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Punjab Arshdeep Singh