अर्शदीप सिंह को आखिरकार उनके सब्र का फल मिल ही गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के गेंदबाज ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के पूरे सीजन में अपनी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 7.70 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए। भारतीय टीम के लिए पहली बार मौका मिलने पर अर्शदीप ने कहा कि नेट्स में पंजाब के बल्लेबाजों को यॉर्कर गेंदबाजी करने से उनके डेथ बॉलिंग कौशल में सुधार हुआ।
अर्शदीप ने टीम इंडिया में चयन के बाद दी प्रतिक्रिया
बीसीसीआई ने रविवार 22 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इसमें अर्शदीप के साथ उमरान मलिक को पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। वहीं इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया में अपने चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा, मैच से ठीक पहले मुझे पता चला कि मेरा चयन भारतीय टीम में हो गया है।
उन्होंने कहा, क्योंकि मैच चल रहा था, इसलिए मुझे ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ। यह एक विशेष पल है। मैं काफी भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और आगे भी इसी तरह प्रदर्शन जारी रखना चाहूंगा। उन्होंने कहा, इसका क्रेडिट प्रबंधन को जाता है। उन्हें टीम में ऐसे बल्लेबाज मिले कि नेट्स में उन्हें रोकने का अकेला विकल्प सिर्फ यॉर्कर फेंकना था और इससे मेरी यॉर्कर गेंदबाजी करने की क्षमता में सुधार हुआ।
पिछले साल नेट बॉलर के रूप में किया था श्रीलंका दौरा
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पिछले साल भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में श्रीलंका का दौरा किया था। वहीं इंडियन टी-20 लीग 2022 की नीलामी से पहले पंजाब ने कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ उन्हें रिटेन किया था। अर्शदीप ने इस साल टूर्नामेंट के दौरान शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों के साथ काम किया।
इस बीच भारतीय टीम 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम में कई नए चेहरे दिखाई देंगे। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों आराम दिया गया है। वहीं शिखर धवन, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी जैसे कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।