Advertisment

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच अर्शदीप सिंह के कोच जसवंत राय ने उनको सपोर्ट किया, लोगों को दी सलाह

अर्शदीप सिंह की आलोचना के बीच उनके कोच जसवंत राय उनके सपोर्ट में उतरे हैं और कहा कि फैन्स को खिलाड़ी को ट्रोल नहीं करना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Arshdeep Singh (Source: Twitter)

Arshdeep Singh (Source: Twitter)

एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अर्शदीप का कैच ड्रॉप करना लोगों को बिल्कुल भी सहन नहीं हो रहा है। उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद अर्शदीप को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अर्शदीप ने अपने 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

Advertisment

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीतने के लिए सात रन चाहिए थे और ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी गई। दूसरी गेंद पर उन्होंने बाउंड्री दिया लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने आसिफ को शानदार यॉर्कर पर आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार ने पांचवीं गेंद पर दो रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी।

भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजी वाली पिच पर 182 रनों को अच्छी तरह से डिफेंड किया, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। अर्शदीप सिंह की आलोचना के बीच उनके कोच जसवंत राय सपोर्ट में उतरे हैं और कहा कि कैच ड्रॉप होना खेल का हिस्सा है और फैन्स को खिलाड़ी को ट्रोल नहीं करना चाहिए।

जानिए क्या कहा अर्शदीप सिंह के कोच ने

Advertisment

जसवंत राय ने इंडिया टुडे को बताया, 'मुझे कुछ इस तरह की उम्मीद नहीं थी। उन्हें ड्रॉप कैच के लिए ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए था। यह खेल का हिस्सा है और भारत के पास अभी भी मैच जीतने का मौका था। जिस तरह से उन्होंने खेला उसके लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों की सराहना की जानी चाहिए। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे खेल को जुनून के साथ देखें और खिलाड़ियों को ट्रोल न करें।'

उन्होंने आगे कहा कि लोग भारत में क्रिकेट को लेकर इमोशनल हो जाते हैं, खासकर तब जब मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हो। जीत और हार खेल का हिस्सा है। शुरुआती मैच में दो विकेट लेने के बाद वहीं लोगों ने अर्शदीप की तारीफ की। अब ड्रॉप कैच का मुद्दा बनाना गलत है। वह युवा है और मुझे नहीं लगता कि ट्रोलिंग से उनका ध्यान भटकेगा। वह मजबूत होकर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Cricket News India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan