24 जून को टीएनपीएल 2023 में डबल हेडर खेले गए। दिन का पहला मुकाबला सेलम क्रिकेट ग्राउंड में चेपॉक सुपर गिल्लीज और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला अभिषेक तंवर की कप्तानी वाली सलेम स्पार्टन्स और सीचम मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में मदुरै पैंथर्स ने सलेम स्पार्टन्स को गुरजपनीत सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर 7 विकेट से शिकस्त देते हुए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। मदुरै पैंथर्स 3 मुकाबलों में 2 अंक लेकर 5वें पायदान पर काबिज है।
अरुण कार्तिक की शानदार पारी ने दिलाई नेल्लई किंग्स को चौथी जीत
टीएनपीएल का 14 वां मुकाबला अरुण कार्तिक की कप्तानी वाली नेल्लई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच खेला गया। चेपॉक के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, नेल्लई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेपॉक को 3 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। लेकिन बाबा अपराजित की 79 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत चेपॉक निर्धारित ओवरों में 159 रन बनाने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई की शुरुआत शानदार रही। कप्तान अरुण कार्तिक ने शानदार पारी खेलते हुए सलामी बल्लेबाज श्री निरंजन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। अरुण कार्तिक ने 61 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की दमदार शतकीय पारी खेलकर नेल्लई को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के साथ नेल्लई पांच मुकाबलों में से चार में जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है।
गुरजपनीत सिंह की घातक गेंदबाजी से मदुरै पैंथर्स ने दर्ज की लीग की पहली जीत
दिन का दूसरा मुकाबला मदुरै पैंथर्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। इस सीजन के सबसे लो-स्कोरिंग इस मुकाबले में मदुरै पैंथर्स के कप्तान सी हरि निशांत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पैंथर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए सलेम स्पार्टन्स को 98 रनों के स्कोर पर रोक दिया। पैंथर्स के लिए गुरजपनीत सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरै पैंथर्स ने एस श्री अभिषेक और स्वप्निल सिंह की शानदार बल्लेबाजी के चलते 13वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 32 और 25 रनों की नाबाद पारियां खेलकर टीम को सीजन की पहली जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।