/sky247-hindi/media/post_banners/afSkQcvlev5bSmkNUUkg.png)
Asad Rauf
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य और पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ ने पूर्व स्पिनर सईद अजमल के दावों पर लेकर उन्हें लताड़ा है। अजमल ने कुछ साल पहले दावा किया था की उन्हें इसलिए बैन किया गया और उनके गेंदबाजी के एक्शन को अवैध बताया गया क्योंकि वह पाकिस्तान से थे।
उन्होंने साल 2020 में अजमल के गेंदबाजी एक्शन के दावों के बारे में बात की, जिसे अवैध माना गया था। रऊफ ने कहा कि अजमल द्वारा किए गए दावे "बकवास" हैं।
क्या है मामला?
साल 2020 में अजमल ने दावा किया था कि 2009 और 2014 में उन्होंने जो परीक्षण किया था, वह समान था। अजमल ने कहा था कि, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने सोचा कि सईद अजमल पाकिस्तान से है और वह हमारे फैसले के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते इसलिए इन्हें बैन कर दो।"
अजमल ने 63 गेंदे अवैध ढंग से फेंकी थी
रऊफ ने बताया की अजमल ने श्रीलंका में 63 गेंदे अवैध ढंग से डाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग नजर से देखने और उनसे भेदभाव करने वाली बात एकदम झूठी है, उतने बड़े स्तर पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं। रऊफ ने यह भी बोला कि अवैध एक्शन जैसे निर्णय बहुत उच्च स्तर पर और सख्ती से खेल के नियमों द्वारा लिए जाते हैं।
स्पोर्ट्स पाकटीवी से बातचीत में रऊफ ने कई बातें बताई
उन्होंने कहा कि, "कई लोग जिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उन्हें इसका कारण कभी नहीं बताया गया। वह 15-डिग्री के नियम और चीजों के बारे में नहीं जानते है।"
"सईद अजमल को बैन क्यों किया गया? क्योंकि श्रीलंका में उन्होंने 63 गेंदे अवैध ढंग से फेंकी थी। इसलिए नहीं क्योंकि वह पाकिस्तान से थे।” पाकिस्तान के पूर्व अंपायर ने कहा। “लोग कहते हैं कि ICC पाकिस्तान के साथ सौतेले बच्चे की तरह व्यवहार करता है लेकिन मैं बता दूँ की इस स्तर पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं। लोगों को ऐसे नियमों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए था।"
हरभजन को बैन क्यूँ नहीं किया?
रऊफ ने कहा, "लोग कहते हैं सईद अजमल को इसलिए बैन कर दिया गया क्योंकि वह पाकिस्तान से था। हरभजन पर बैन क्यों नहीं लगाया गया? यह सब बकवास है। इस तरह के निर्णय बहुत उच्च स्तर पर और खेल के नियमों के अनुसार सख्ती से लिए जाते हैं। ”
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)