Advertisment

LLC 2022 : असगर अफगान के तूफान में उड़े इंडिया महाराजा, हरफनमौला प्रदर्शन से एशिया लायंस को दिलाई एक और जीत

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोमवार को खेले गए चौथे मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा टीम को 36 रनों से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
LLC 2022 : असगर अफगान के तूफान में उड़े इंडिया महाराजा, हरफनमौला प्रदर्शन से एशिया लायंस को दिलाई एक और जीत

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोमवार को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच चौथा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा टीम को 36 रनों से मात दी। असगर अफगान के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 28 गेंदों में 69 रनों की धुआंधार पारी खेली और गेंद से 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सोमवार को भिड़ने से पहले दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में एक-एक जीत हासिल कर ली थी।

Advertisment

मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसलिए पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तिलकरत्ने दिलशान के रूप में उसे पहला झटका लगा। वह शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोमेश कालुविथाराना (29) भी आउट हो गये। हालांकि, मोहम्मद युसूफ और उपुल थरंगा ने बीच में जिम्मेदारी संभाली और टीम के स्कोरबोर्ड को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

असगर अफगान ने खेली ने ताबड़तोड़ पारी

जहां युसूफ ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं थरंगा ने सात चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतक बनाया। इसके अलावा असगर अफगान ने 28 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपना क्लास दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। इस प्रकार एशिया लायंस ने बोर्ड पर कुल 193 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इंडिया महाराजा की ओर से अमित भंडारी ने दो विकेट लिए।

Advertisment

टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा जल्दी लौट गए। वहीं साथी बल्लेबाज वसीम जाफर ने महत्वपूर्ण 35 रन बनाए। हालांकि बीच में महाराजा के किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी नहीं संभाली और रन रेट हाथ से निकल गया। युसूफ पठान 21 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 25 रन का योगदान दिया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से स्थिती ऐसी आ गई कि जीत इंडिया महाराजा की मुट्ठी से निकल गई। मनप्रीत गोनी ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली।

एशिया लांयस के लिए नुवान कुलसेकरा, मोहम्मद रफीक और असगर अफगान ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा पाकिस्तान के क्लास पेसर शोएब अख्तर को और दिलहारा फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला। एशिया लांयस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आई।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

Cricket News India General News T20-2022 Legends League Cricket T20-2021