ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसे कन्फर्म किया है। दायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं। अब उनकी जगह झए रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा डेविन वॉर्नर के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर आशंका थी, जिसे कप्तान पैट कमिंस ने दूर कर दिया। उन्होंने साफ किया किया कि बायें हाथ के बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में मैदान में उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जोश हेजलवुड खेलेंगे हैं या नहीं। इस बीच माइकल नेसर को अभी इंतजार करना होगा। दूसरा टेस्ट डे-नाईट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में हराया
वहीं पहला टेस्ट मैच पूरी तरह एकतरफा रहा था, जिसमें कंगारू टीम ने 4 दिन के अंदर इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और पहले ही दिन केवल 147 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी जो रूट और डेविड मलान के अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आया है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गये 20 रन के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत की। पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने पहले एशेज टेस्ट मैच की पहली पारी में 152 रन की पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस बीच इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पुष्टि की कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड फिट हैं और दूसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-
मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन लियोन और झए रिचर्डसन