Advertisment

Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने मैच तो हारा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी का किया करियर खत्म!

Ashes 2023: लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया....

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Stokes Ashes 2023

Ben Stokes

Ashes 2023: लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया जिसने उन्हें अपने पिछले गौरव की याद दिला दी।

Advertisment

बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया। अंतिम दिन जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद रन-आउट के बाद स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण पर हमला करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

यहाँ देखें बेन स्टोक्स का वीडियो

बेयरस्टो के जाने के समय स्टोक्स ने 126 गेंदों पर 62 रन बनाए और बल्लेबाजी जारी रखी। इसके बाद उन्होंने 5वें दिन लंच ब्रेक से पहले ग्रीन के ओवर में तीन चौके लगाए, स्टोक्स ने अगले ओवर में अपना आक्रमण जारी रखा और ग्रीन को फिर से निशाना बनाया। उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की और लगातार तीन छक्के लगाए।

इस उल्लेखनीय प्रदर्शन ने उन्हें उस ओवर में 22 रन बनाने में मदद की, जिससे वह शतक के आंकड़े तक पहुंच गए। इस शतक के साथ ही उनका 13वां टेस्ट शतक पूरा हुआ। बेन स्टोक्स ने टीम को जीत दिलाने में अहम पारी खेलने की कोशिश की पर वह नाकाम रहे। उन्होंने शतकीय पारी तो खेली लेकिन उसे मैच जिताऊ पारी में नहीं बदल सके। स्टोक्स ने आउट होने से पहले 214 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 155 रन बनाए। 

यह भी देखें: “मेरी मां बहन के बारे में बोलेगा तो…” यशस्वी जायसवाल ने रहाणे द्वारा बाहर किए जाने पर दिया बड़ा बयान

Ashes 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बनाई बढ़त

बर्मंघिम में खेले गए पहले एशेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली थी। ऑस्टेलिया-इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला 28 जून से 2 जुलाई तक ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। दूसरे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 43 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त को 2-0 कर लिया है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 416 रनों के स्कोर पर रोक दिया। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 325 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 279 रन बनाकर इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 327 रन ही बना पाई।
Test cricket Australia Cricket News General News England Ben Stokes Ashes 2023 Ashes