/sky247-hindi/media/post_banners/t4oaARTWLS8SFD6k81ok.webp)
Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। उनका प्रदर्शन अब तक श्रृंखला में मानकों पर खरा नहीं उतर पाया है।
जबकि बेयरस्टो के प्रतिस्थापन के रूप में सरे के बेन फोक्स को टीम में शामिल करने की मांग की गई। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बेयरस्टो को ही टीम में बरकरार रखने का फैसला किया।
बीते रविवार को लीड्स में तीसरा टेस्ट तीन विकेट से जीतने के बाद एशेज की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए, इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में अगले बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। मेजबान टीम अभी दो टेस्ट मैच खेलकर 2-1 से पिछड़ रही है और 2015 के बाद पहली बार एशेज जीतने की कोशिश कर रही है।
बेन स्टोक्स ने दोस्ती-यारी के चक्कर में नहीं दी दूसरे खिलाड़ी को जगह
लेकिन बेयरस्टो ने इस एशेज सीरीज़ में केवल एक बार बल्ले से प्रभावित किया है, सीरीज़ के पहले दिन उन्होंने 78 रन बनाए।
Ashes 2023: आइए देखें चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्कॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
आगामी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के फैंस और टीम की निगाहें मोईन अली और जेम्स एंडरसन पर होंगी। टीम को इन दो खिलाड़ियों के फॉर्म में आने और प्रदर्शन करने का इंतेजार है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)