/sky247-hindi/media/post_banners/r8B8irp85RJwJhsLrFSb.webp)
Ashes 2023:इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उसके साथ ही उन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।
मोईन अली को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया। अगर आप फील्ड पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करेंगे तो आपको इसका दोषी पाया जाएगा।
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मोईन के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। पिछले 24 महीनों में यह इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी का पहला अपराध था।
यह घटना एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर के दौरान हुई जब मोईन फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर अपने गेंदबाजी वाले हाथ पर ड्राईंग एजेंट लगाते नजर आए।
Ashes 2023: आइए जानें ऐसा क्या किया मोईन अली ने?
35 वर्षीय, ऑल राउंडर अली मैच में पहले से ही स्पिनिंग फिंगर से जूझ रहे हैं। ऐसे में 89वां ओवर फेंकने के लिए आने से पहले उन्होंने बाउंड्री पर अपने दाहिने हाथ को ड्राईंग एजेंट से स्प्रे किया। उसपर अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ी ऐसे कुछ भी पदार्थ अंपायरों की अनुमति के बगैर नहीं लगा सकते हैं। यह रूल का उल्लंघन है। हालांकि अंपायर इस बात से संतुष्ट थे कि मोईन ने गेंद पर स्प्रे का इस्तेमाल नहीं किया था, जिससे गेंद से छेड़छाड़ करने की भारी सजा हो सकती थी। यानि बॉल टैंपरिंग का आरोप।
अगर उन्होंने थोड़ी सी भी गेंद के साथ छेड़छाड़ की होती तो शायद उनपर तुरंत बैन लगाया जा सकता था। या यूं कहें की वह बाल-बाल बचे हैं।
गौरतलब है कि 2021 में मोईन अली ने 67 टेस्ट मुकाबले खेलने के बाद यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि, उनको क्रिकेट के इस लंबे प्रारुप की कोई भूख नहीं बची। हालांकि इस इंग्लिश खिलाड़ी का करियर अब तक शानदार रहा है। अली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले 65 टेस्ट मैचों में 2932 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लंबे प्रारूप में 197 विकेट लिए हैं। अब 2 साल बाद संन्यास से वापसी कर एशेज में इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)