Advertisment

"अब से Ashes कभी नहीं खेला जाएगा" ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की ऐतिहासिक Ashes सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। इंग्लैंड टीम ओवल में खेले गए अंतिम और निर्णायक...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Stokes and Pat Cummins, Ashes 2023

Ben Stokes and Pat Cummins, Ashes 2023

Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। इंग्लैंड टीम ओवल में खेले गए अंतिम और निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम को 49 रनों से हारकार सीरीज बराबर करने में कामयाब रही। हालांकि इंग्लैंड की जीत से ज्यादा यह मुकाबला दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के लिए याद किया जाने वाला है।

Advertisment

ब्रॉड के साथ हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले मोईन अली ने भी वापस टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हालांकि एशेज सीरीज बराबर रहने के बावजूद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में कुछ पॉइंट्स जुर्माने के तौर पर गंवाने पड़े हैं।

Ashes में स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को लगा भारी जुर्माना

इस बीच एशेज सीरीज के खत्म होने के एक दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक आधिकारिक बयान आया है। जिसमें एशेज के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पर एपेक्स क्रिकेट काउंसिल द्वारा भारी जुर्माना लगाया है। एपेक्स क्रिकेट काउंसिल के अनुसार, इंग्लैंड पांच में से चार मैचों में टारगेट ओवर हासिल करने में विफल रहा। इसमें एजबेस्टन में दो ओवर, लॉर्ड्स में नौ, ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन और ओवल में पांच ओवर कम शामिल हैं।

Advertisment

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सका लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में दस ओवर कम रह गए।  जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण 10 अंको और इंग्लैंड के बाकी चारों टेस्ट मुकाबलों में स्लो ओवर रेट के कारण 19 अंकों की  कटौती का नुकसान झेलना पड़ेगा। बता दें कि चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 ​​चक्र के दौरान, प्रत्येक टीम जीत के लिए 12 अंक और ड्रॉ के लिए चार अंक दिए जाते हैं।

स्लो ओवर रेट के इस भारी जुर्माने के चलते इंग्लैंड ने दो मैच जीतने के बावजूद केवल नौ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक अर्जित कर पाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 18 अंक हासिल किए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया WTC अंक तालिका में 30 प्रतिशत अंकों के साथ पाकिस्तान (100) और भारत (66.67) के बाद तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड 15 अंकों और 16.67 प्रतिशत के साथ वेस्टइंडीज से नीचे 5वें नंबर है।

यंहा देखिए फैंस का रिएक्शन

Advertisment

 

 

Test cricket Australia Cricket News England Pat Cummins Ben Stokes Ashes 2023 Ashes