Advertisment

'दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक था, मैं नहीं', स्ट्राइक मामले पर आशीष नेहरा ने ली चुटकी

पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर में सिंगल लेकर दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक देनी चाहिए थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
'दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक था, मैं नहीं', स्ट्राइक मामले पर आशीष नेहरा ने ली चुटकी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम में लंबे समय बाद शानदार वापसी की। उन्होंने केवल 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। हालांकि एक मामले में वह फैन्स के निशाने पर आ गए। उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक को सिंगल नहीं दिया और स्ट्राइक अपने पास रखा। इस पर अब पूर्व भारतीय गेंदबाज और गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

दरअसल, एनरिक नॉर्खिया ने पारी के आखिरी ओवर में पहली गेंद पर ऋषभ पंत को आउट किया। इसके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक अगली गेंद पर चूक गए। फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर पांड्या को स्ट्राइक दे दी। पांड्या ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दिया। फिर आखिरी गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाने से चूक गए और सिर्फ दो रन बने।

'दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे, मैं नहीं'

दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे, जिन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 में बैंगलोर के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाई। सोशल मीडिया पर फैन्स ने आखिरी ओवर में पांड्या के इस रवैये पर खूब खरी-खोटी सुनाई। कई फैन्स चाहते थे कि कार्तिक पारी को समाप्त करें, जो तीन साल बाद भारत के लिए खेल रहे थे। इस बीच मैच के बाद एक सवाल के जवाब में आशीष नेहरा ने मजाकिया अंदाज में इस घटना पर अपनी राय रखी।

Advertisment

क्रिकबज पर बातचीत में आशीष नेहरा ने कहा, 'उन्हें उस अंतिम ओवर में सिंगल लेना चाहिए था। दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे, यह मैं नहीं था।' उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को उस अंतिम ओवर में सिंगल लेना चाहिए था।

दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 211 रन का विशाल स्कोर बनाया। ईशान किशन ने ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर ने भी छोटी लेकिन मददगार पारियां खेलीं, लेकिन कप्तान पंत और उपकप्तान पांड्या ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisment

इसके जवाब में डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन के नाबाद अर्द्धशतक के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पहाड़ जैसे लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब भारतीय टीम रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

Cricket News India General News T20-2022 Hardik Pandya Dinesh Karthik South Africa India vs South Africa 2022