भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ गेदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। खासकर युजवेंद्र चहल ने, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। चहल के इस प्रदर्शन पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने खूब प्रशंसा की है।
पिछले मैचों में चहल की गेंदबाजी का विश्लेषण करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि वह न केवल अपने एग्रेसिव रोल बल्कि अपनी लेंथ और पेस को भी अच्छी तरह से मैनेज किया है। आशीष नेहरा ने कहा कि स्पिनर ने योजनाओं पर अच्छा काम किया, क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम की तिकड़ी रासी वैन डर डुसेन, ड्वेन प्रिटोरियस और हेनरिक क्लासेन के विकेट चटकाए।
चहल ने लेंथ और पेस में अच्छा बदलाव किया
क्रिकबज से बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि हमने कुछ ही बार बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल को पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए देखा है। इस उन्होंने थोड़ा अलग किया और एक विकेट भी लिया। आक्रामक चहल अपनी लय में थे, जिन्हें हम जानते हैं। उन्होंने अपनी लेंथ और पेस में काफी अच्छा बदलाव दिखाया। पिछले मैच के बाद चहल ने जरूर सोचा होगा कि वे थोड़े डिफेंसिव थे।
नेहरा ने आगे कहा कि चहल ने अपनी फ्लाइट गेंदों में बल्लेबाजों को पूरी तरह फंसाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम पर पूरी तरह दबाव बनाया और जब तक अपने तीन ओवर निकाले, तब तक मैच साउथ अफ्रीका के हाथ से बाहर हो गया।
साउथ अफ्रीका सीरीज 2-1 से आगे
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतराज गायकवाड़ (57) और इशान किशन (54) ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। अंत में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली और जिसकी मदद से भारत ने 179 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर सिमट गई और 48 रन से मुकाबला हार गई। हालांकि, मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है।