आवेश खान को नापसंद करते हैं आशीष नेहरा!, बोले- उनकी जगह अर्शदीप को मौका मिलना चाहिए था

आशीष नेहरा ने पहले मैच में गेंदबाजों के चयन पर अपनी राय रखी है। उनके अनुसार आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को चुना जाना चाहिए था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Nehra

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अफ्रीका के सामने 212 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। हालांकि भारतीय गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आवेश खान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने हार्दिक पांड्या की वापसी के कारण केवल तीन तेज गेंदबाजों को मैदान में उतारा। भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में किए गए दो ओवर से प्रभावित किया, जिसमें उन्होंने टेम्बा बावुमा का विकेट चटकाया था। लेकिन पांचवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 18 रन दिए, जिसके बाद अफ्रीकी टीम ने लय हासिल की। डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

आवेश खान ने भी अपने पहले ओवर में 15 रन लुटाए, लेकिन बाद के तीन ओवरों में उन्होंने अच्छी वापसी की और सिर्फ 20 रन दिए। उन्हें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों से ज्यादा तवज्जो दी गई। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में पंजाब के लिए 7.70 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए। वह मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम में एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

'आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह मेरी पहली पसंद होते'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा ने पहले मैच में गेंदबाजों के चयन पर अपनी राय रखी है। उनके अनुसार आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को चुना जाना चाहिए था। लेकिन वह चाहते हैं कि टीम अगले मैच में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे।

Advertisment

क्रिकबज से बात करते हुए नेहरा ने कहा, 'आवेश खान के स्थान पर अर्शदीप सिंह मेरी पहली पसंद होते, लेकिन अभी नहीं। अगला मैच कटक में है और वहां भी आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। अंत में दो बल्लेबाजों ने आपसे मैच छीन लिया। यह मत सोचिए की किसी तरह की बदलाव की जरूरत है। भारत को एक टीम के साथ तीन मैच खेलने चाहिए, जब तक की परिस्थितियों में बदलाव न हो। भारत को पहले मैच से सीखना चाहिए।'

T20-2022 General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa