भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि मोहम्मद शमी उस टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने जाएगी। हालांकि आशीष नेहरा को लगता है कि भले ही वह इस साल मेगा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत को इंग्लैंड में वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को खिलाना चाहिए। शमी को इंडियन टी-20 लीग 2022 के बाद भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज से आराम दिया गया। बता दें कि मोहम्मद शमी ने आखिरी बार नवबंर 2020 में वनडे और नवंबर 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
आशीष नेहरा का बड़ा दावा
आशीष नेहरा ने क्रिकबज से कहा ऐसा लगता है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा योजना में शामिल नहीं है। लेकिन हम सभी उनकी क्षमताओं के बारे में जानते हैं। भले ही वह इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं, लेकिन भारत निश्चित रूप से घर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार करेगा।
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत इस साल उतने वनडे नहीं खेलेगा और इंडियन टी-20 लीग के बाद इस समय शमी ब्रेक पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज में भारत उन्हें खेला सकता है। अपनी बात का निष्कर्ष निकालते हुए नेहरा ने कहा कि आप इंग्लैंड जैसी टॉप क्लास टीम के खिलाफ तीन वनडे खेलेंगे। आप निश्चित रूप से इंग्लैंड को हराना चाहेंगे। इसके लिए आपको अपने बेस्ट गेंदबाजों की जरूरत है। मैं निश्चित रूप से शमी को टीम में शामिल करूंगा।
बता दें कि मोहम्मद शमी शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और आयरलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं है। वह उस 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। भारत इस दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे भी खेलेगा।