IPL 2023: फाइनल से पहले स्कूटी पर मोहित और राशिद को घूमाते नजर आए आशीष नेहरा, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में नेहरा गुजरात के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और अफगानी स्पिनर राशिद खान को इलेक्ट्रिक स्कूटी पर घूमाते नजर आए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ashish Nehra, Mohit Sharma and Rashid Khan, GT, IPL 2023

Ashish Nehra, Mohit Sharma and Rashid Khan, GT, IPL 2023

पिछले साल ही आईपीएल का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। अगर गुजरात आज यानी 28 मई को खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई को हराकर जीतने में कामयाब होती है तो वह लगातार दो सीजन में हिस्सा लेकर जीतने वाली एकमात्र आईपीएल टीम बन जाएगी।

Advertisment

वहीं अगर चेन्नई यह मुकाबला अपने नाम करेगी तो सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम के मामले में मुंबई की बराबरी कर लेगी। इस बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाली खिताबी जंग से पहले गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा का एक  वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राशिद खान, मोहित शर्मा को स्कूटी पर घुमाते नजर आए नेहरा

आज आईपीएल का खिताबी मुकाबला चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम चाहे चेन्नई हो या गुजरात दोनों टीमों के मुकाबला जीतने पर कई नए रिकॉर्ड्स बनेंगे।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे की शानदार पारियों की मदद से चेन्नई 15 रनों से जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि, क्वालीफायर-1 से पहले खेले गए कुल चार मुकाबलों में से चेन्नई एक भी जीतने में सफल नहीं हो पाई थी।

Advertisment

इसके साथ ही अहमदाबाद के स्टेडियम पर चेन्नई का रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बावजूद इसके चेन्नई फाइनल मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रोकने के लिए कौन से रणनीति के साथ उतरेगी।

इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज और गुजरात के मौजूदा हेड कोच आशीष नेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नेहरा गुजरात के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और अफगानी स्पिनर राशिद खान को इलेक्ट्रिक स्कूटी पर घूमाते नजर आए हैं।

नेहरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

यहां देखिए नेहरा का वायरल वीडियो

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News General News Chennai Rashid Khan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League Twitter Reactions