भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट फैंस सहित कई क्रिकेट पंडितों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके चौंका दिया था। हालांकि, भारतीय कप्तान और कोच ने यह फैसला पिच और मौसम से तेज गेंदबाजों को मिलने वाली मदद का अनुमान लगाकर लिया था।
मगर फाइनल मुकाबले के पहले दिन के पहले सत्र को छोड़कर पिच ने तेज गेंदबाजों के बराबर ही स्पिनर्स को भी मदद की थी। खैर कुछ भी हो लेकिन दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को अहम मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर करना कई सवाल खड़े करता है। हालांकि अब अश्विन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अश्विन के बयान पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
यह मेरे साथ पहले भी हो चुका है- आर अश्विन
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को लेकर बात की है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अश्विन ने कहा है कि, "यह मेरे लिए नई बात नहीं है, पहले भी मेरे साथ ऐसा वाकया हो चुका है। उम्मीद है मैं इस झटके से जल्द उबर जाऊंगा। हालांकि जब आप पहली बार गिरते हैं, तो बिना समय गंवाए प्रतिक्रिया करते हैं। लेकिन जब आप इसके आदि हो जाएं तो ऐसी घटनाओं से जल्दी उबर जाते हैं। मैं फाइनल खेलना पसंद करता क्योंकि टीम के फाइनल में पहुंचने के सफर का मैं भी हिस्सा रहा हूं।"
जब उनसे पूछा गया कि कुछ पूर्व क्रिकेटर उनके समर्थन में आए थे, क्या यह उनके लिए सुकून देने वाला है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं 36 साल का हूं और ईमानदारी से कहूं तो जो चीज आपको ट्रिगर करती है, जो आपको खुशी देती है, वह बदल जाती है। हां, हर बार, मुझे कुछ पूर्व सीनियर क्रिकेटरों का टेक्स्ट मैसेज मिलता है, मैं हमेशा उत्साहित होकर तुरंत जवाब देता हूं।'
गौरतलब है कि अश्विन ने इंग्लैंड में सात टेस्ट की 11 पारियों में 28.11 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। हालांकि 2021-22 के इंग्लैंड दौरे में भी अश्विन को पांचों टेस्ट मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा था।
यहां देखिए अश्विन के बयान पर फैंस के रिएक्शन
as a batsman hi khila lete, acha khasa contribute krta.. hindsight ki zarurat hi nai, ye facts hai.
— shashankkk (@Fmab96) June 15, 2023
I feel our performance was so poor even ashwin couldn't have saved us...
— The losing king (@KingLosing) June 15, 2023
Did he play in the 1st WTC Final ?
— NJ (@cricketfreaket) June 15, 2023
Massive sad story happened WTC final for Ravichandran Ashwin playing now Tamil Nadu premier league but WTC captain Rohit Sharma holidaying some part of the world. This is the spirit of the cricket 🏏
— Arvind Raghava (@ArvindRaghava5) June 15, 2023
Dream should come true , But Time to move on !!
— Vineet Joshi (@BonafideVJ) June 15, 2023
Feel for him.
— Manoj Padaiyachi (@imanojmj) June 15, 2023
I can't wait for Ashwin's Tell All book releasing in 2031.
— Fahad K🇺🇸 (@AllAboutFKK) June 15, 2023
Not playing @ashwinravi99 in such a big game defied cricketing as well as strategic logic. You play your best bowler, irrespective of conditions. And how can we ignore Aussies who had so many lefties!
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) June 15, 2023
Poor captaincy by Rohit Sharma 🤡
— Shreyy 🥷 (@Sadly_shrey) June 15, 2023