IPL 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर के अर्धशतक के जरिए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में फिलहाल चेन्नई की टीम रिपोर्ट लिखे जाने तक 1 विकेट खोकर 9 ओवर में 76 रन बना चुकी है।
हालांकि, चेन्नई की पारी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के सीनियर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे के बीच टकरार छिड़ गई। दरअसल। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए पारी की शुरुआत की। लेकिन रुतुराज आज टीम के लिए सिर्फ 8 रन ही बना पाए। इसके बाद चेन्नई के लिए पिछले मैच के स्टार अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए और अश्विन ने उन्हें उकसाने की कोशिश की।
अश्विन को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दिखाया कौन है असली बॉस
दरअसल, 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने माइंड गेम खेलने की कोशिश की जिसमें रहाणे फंस गए। अश्विन ने गेंद डालने का बहाना किया और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फ्रन्ट फुट पर आ चुके थे, लेकिन अश्विन ने गेंद नहीं डाली। इसके बाद अगली गेंद पर जब अश्विन गेंद फेंकने गए तो बल्लेबाजी छोर से रहाणे ने उनके साथ माइंड गेम खेला और वह विकेट से हट गए। दो सीनियर खिलाड़ियों के बीच यह टकरार देखना बेहद ही मजेदार था।
हालांकि, रहाणे शायद इस चीज को पर्सनल ले चुके थे और उन्होंने अगली ही गेंद पर अश्विन को आगे बढ़कर छक्का जड़ दिया और उन्हें यह याद दिलाया की वह भी किसी से कम नहीं हैं और मौका मिलने पर करारा जवाब देंगे।
आइए देखें Ajinkya Rahane का वह वीडियो
Ashwin and rahane me kaleshh pic.twitter.com/1oMcReJH5K
— Aditya Verma 🇮🇳 (@Adityaverma_12) April 12, 2023
मैच की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन 10 वां ओवर करने आए और उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर रहाणे को LBW आउट कर अपना बदला लिया। रहाणे 19 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।