/sky247-hindi/media/post_banners/V5WumwXZNuPyr6KuQ1Fn.jpeg)
Cheteshwar Pujara, Ravi Ashwin, and Mohammed Siraj. (Photo Source: Instagram)
सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अफ्रीका को 113 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जीत के बाद भारतीय कैंप में किस तरह जश्न का माहौल था। इसकी झलक आप रविचंद्रन अश्विन के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में देख सकते हैं।
पहले टेस्ट में भारत के दमदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत में टीम की खूब प्रशंसा हुई है। इस जीत के साथ मेहमान टीम प्रोटिज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। जीत के बाद खिलाड़ी अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं। हालांकि इस बार रवि चंद्रन अश्विन ने कुछ अलग किया।
रविचंद्रन अश्विन ने शेयर किया जश्न का वीडियो
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा और अश्विन थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ आसपास के कुछ अन्य लोग भी डांस करते हुए नजर आए।
अश्विन ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'मैच के बाद की प्रथागत तस्वीरें बहुत उबाऊ हो गईं, इसलिए चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार मोहम्मद सिराज और मेरे साथ इसे यादगार बनाने का फैसला किया। यह शानदार जीत है।'
यहां देखें वीडियो-
मैच के बारे में बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों की जरूरत थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीकी पारी को 191 रन पर समेट दिया। पांचवे दिन कप्तान डीन एल्गर ने पारी को संभाले रखा था, लेकिन बुमराह ने एल्गर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
डीन एल्गर 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डीकॉक को आउट कर भारत को बेशकीमती सफलता दिलाई। आखिरी के दो विकेट रविचंद्रन ने लेकर अफ्रीका की पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया। इस जीत के साथ विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम सेंचुरियन में जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई।