अश्विन का बड़ा खुलासा, धोनी नहीं रवींद्र जडेजा को इन कारणों के चलते चेन्नई ने किया रिटेन

रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि चेन्नई टीम जडेजा को या तो रिलीज करती या उन्हें ट्रेड करती। ऐसे में टीम के पर्स में 16 करोड़ रुपए आ जाते।

author-image
Manoj Kumar
New Update
चेन्नई एमएस धोनी जडेजा MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: twitter)

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: twitter)

15 नवंबर 2022 को सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है। गौरतलब है कि, इस लिस्ट से पहले कई खबरें थी की चेन्नई अपने स्टार और सीनियर ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को रिलीज कर देगी। वहीं, दूसरी ओर यह खबर थी की उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के साथ ट्रेड किया जाएगा।

Advertisment

ऐसे में अपने पसंदीदा खिलाड़ी के टीम छोड़ने की खबर पर सभी फैंस बेहद ही परेशान और दुखी थे। लेकिन चेन्नई टीम ने फैंस को निराश नहीं होने दिया और उन्हें एक बड़ी खुशखबरी दी। फ्रेंचाईजी ने जडेजा को अगले सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। अब, चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने असली वजह का खुलासा किया है कि क्यों जडेजा को टीम में रिटेन किया गया?

क्या है असली वजह?

रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि चेन्नई टीम जडेजा को या तो रिलीज करती या उन्हें ट्रेड करती। ऐसे में टीम के पर्स में 16 करोड़ रुपए आ जाते। लेकिन उन्हें जडेजा जैसा दूसरा कोई खिलाड़ी मिलना नामुमकिन था। चेन्नई अगले संस्करण से पहले दिल्ली फ्रेंचाईजी के अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के साथ रवींद्र जडेजा का ट्रेड करना चाह रही थी। दूसरी बात यह की अगर वो जडेजा को दूसरी टीम से ट्रेड करते हैं तो वह कौन सा खिलाड़ी होगा जो जडेजा की जगह चेन्नई में भर पाएगा?

अश्विन का मानना है कि यही दो कारण हैं जिसके वजह से जडेजा को वापस से रिटेन किया गया है। बता दें कि, इंडियन टी-20 लीग को लेकर पिछले साल से ही खबरें आ रही थीं कि रवींद्र जडेजा फ्रेंचाइजी छोड़ने की सोच रहे हैं। उन्होंने फ्रेंचाईजी के साथ वाली कुछ ट्वीट और तस्वीरें भी डिलीट किए थे।

Advertisment

धोनी नहीं चाहते थे जडेजा को रिलीज करना

रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन टी-20 लीग 2023 संस्करण के लिए अनुभवी ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी। मीडिया रिपोर्ट से बताया गया है कि, ‘वह (जडेजा) टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य हैं और धोनी को लगता है कि जडेजा के प्रभावशाली जगह को कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं भर सकता है। खासकर चेन्नई के होम ग्राउंड के सामने।’

General News Cricket News Ravichandran Ashwin Chennai Ravindra Jadeja IPL