एशिया कप 2022: 3 तेज गेंदबाज जो ले सकते हैं शाहीन अफरीदी की जगह

बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट को लेकर चिंतित है। कुछ नाम ऐसे हैं जो टूर्नामेंट में अफरीदी की जगह ले सकते हैं

author-image
Justin Joseph
New Update
Shaheen Afridi (Source: Twitter)

Shaheen Afridi (Source: Twitter)

एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कुछ हफ्ते पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके घुटने में चोट लग गई थी। वह उस टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

Advertisment

अब बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट को लेकर चिंतित है। कुछ नाम ऐसे हैं जो टूर्नामेंट में अफरीदी की जगह ले सकते हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे, जो शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के रूप में पाकिस्तानी टीम में शामिल हो सकते हैं।

1. हसन अली

publive-image

28 साल के हसन ने पाकिस्तान के लिए कई मैच खेले हैं। उनके पास टीम के लिए दबाव में गेंदबाजी करने और महत्वपूर्ण मैचों में नाजुक क्षणों से मैच बचाने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। टी-20 में उनके अनुभव और रिकॉर्ड को देखते हुए प्रबंधन और कप्तान उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं। हसन अली ने 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 60 विकेट झटके हैं।

2. मीर हमजा

Advertisment

publive-image

कराची के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज ने चार साल पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में पाकिस्तान के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल टेस्ट मैच खेला है। इसके अलावा मीर हमजा के पास घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान में घरेलू टी-20 और लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 41 Qj 110 विकेट हासिल किए हैं। वह टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं, क्योंकि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

3. सदाफ हुसैन

publive-image

Advertisment

सदाफ हुसैन अभी पाकिस्तान के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। घरेलू सर्किट में उनके पास उत्कृष्ट आंकड़े हैं। 32 साल के गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में केवल चार टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने 13 साल के लंबे घरेलू करियर में लिस्ट ए में 139 विकेट के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट 415 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी के स्थान पर सदाफ हुसैन पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। एशिया कप के लिए टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा कर सकता है।

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan Shaheen Shah Afridi