भारत ने पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 28 अगस्त को पांच विकेट से हराया और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की हर का बदला भी लिया। भारतीय ऑलराउंडरों ने दिखाया कि वे विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। हर बार की तरह यह भारत-पाक मैच भी पूरे रोमांच से भरा हुआ था और आखिरी ओवर में दर्शकों की धड़कने बढ़ाने वाले पल लोग कभी नहीं भूलेंगे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने कुल 147 रन बनाए और एक गेंद शेष रहते टीम ऑल आउट हो गई। मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की धीमी पारी खेली और शाहनवाज दहानी आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट के कारण पाकिस्तान 147 रन तक पहुँच सकी।
स्पिनर मोहम्मद नवाज गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते दिखे, उन्होंने विराट कोहली, और रोहित शर्मा के महत्वपूर्ण विकेट झटके थे, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया, जिसके भारत भारत की जीत दूर लग रही थी। लेकिन हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। कोहली और जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
आइए जानें 5 ऐसी बातें जो भारत-पाक मैच में देखने लायक थी।
भारत की शॉर्ट बॉलिंग रणनीति
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में गेंद के साथ पाकिस्तान टीम को बेहद परेशान किया। भारत ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ शॉर्ट गेंद की रणनीति अपनाई और एक के बाद एक करके बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 विकटों में से 3 विकेट शॉर्ट गेंद पर ही हासिल किए और हार्दिक पांड्या ने भी बल्लेबाजों कि मुश्किलों में डालते हुए अपने सभी विकेट शॉर्ट गेंद पर लिए। पाकिस्तान की ज्यादातर विकेट शॉर्ट गेंद पर ही गिरी।
मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी
पंड्या की शॉर्ट गेंद पर आउट होने से पहले रिजवान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि वह आक्रामक तरीके से नहीं बल्कि धीरे-धीरे पाकिस्तान के स्कोरबोर्ड को बढ़ा रहे थे। रिजवान ने 4 चौके और 1 छक्के लगाकर 43 की धीमी पारी खेलकर पाकिस्तान की टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। वह ओपनर के तौर पर आकार 15वें ओवर तक टिके रहे।
विराट कोहली-रोहित शर्मा की पार्टनरशिप और बेवजह के शॉट
भारत के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक खड़े रहे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि रोहित अपने आक्रामक दृष्टिकोण को भूल गए हैं जिसके बारे में वो अक्सर बात करते हैं। कोहली को शुरुआत में एक जीवनदान मिला लेकिन उन्होंने वह बेकार नहीं जानें दिया और लंबे समय बाद वह लय में दिखे। उन्होंने कुछ रोमांचक शॉट खेले और स्ट्राइक को रोटेट करते रहे। दूसरी ओर रोहित पहली 11 गेंदों में केवल चार रन बनाकर सुस्त नजर आए।
मोहम्मद नवाज की गेंद पर उन्होंने एक शॉट खेला और कैच आउट हो गए, इसी तरह कोहली ने भी अगले ओवर में उसी तरह का शॉट खेलकर अपना विकेट बेवजह खोया। सिर्फ 8 गेंदों में 2 बड़े बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर काफी दबाव बना और यह भारत की जीत के बीच में एक अटकल बन सकता था।
नसीम शाह का बेहतरीन डेब्यू
नसीम शाह ने अपने डेब्यू की शानदार शुरुआत की और भारत के पहले ओवर में ही केएल राहुल को बोल्ड कर बड़ा झटका दिया। उन्हें कोहली का भी विकेट मिलता अगर स्लिप पर उनका कैच न छूटता तो। शाह ने सूर्यकुमार यादव का भी विकेट लिया और भारतीय टीम पर दबाव बनाया। और पैर में क्रैम्प के बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की और अपना आखिरी ओवर डाला जो थोड़ा महंगा साबित हुआ।
हार्दिक पांड्या का ऑल राउंडर प्रदर्शन
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि वह विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर क्यों हैं। उन्होंने गेंदबाजी में पाकिस्तान को 3 अहम झटके दिए और बल्लेबाजी में भारत की पारी को संभालते हुए 33 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का मारकर मैच जिताया और उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें अवार्ड दिया गया।