Advertisment

एशिया कप 2022: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच की वो 5 बातें जिसपर आपने ध्यान नहीं दिया होगा

बांग्लादेश ने जिस तरह बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया उसके लिए सभी खिलाड़ियों की पीठ थपथपानी चाहिए

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sri Lanka

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश का एशिया कप 2022 का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। 1 अगस्त को खेले गए एशिया कप के पांचवें मैच में टीम को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ लेकिन अंत में श्रीलंका ने बाजी मारी और सुपर-4 में जगह भी बना ली।

Advertisment

आइए जानें वो 5 अहम बातें जिसके कारण बांग्लादेश को इस हार का सामना करना पड़ा:-

धीमी ओवर-रेट पेनल्टी ने बांग्लादेश से छीना मैच

बांग्लादेश ने जिस तरह बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया उसके लिए सभी खिलाड़ियों की पीठ थपथपानी चाहिए, लेकिन टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की एक गलती उन्हें काफी महंगी पड़ी। बांग्लादेश ने धीमी ओवर रेट पेनल्टी को बड़े हल्के में लिया जिसका खामियाजा उन्हें अंतिम ओवर में भुगतना पड़ा। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 8 रन डिफेंड करने थे लेकिन पेनल्टी के कारण उन्हें एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज दायरे में रखना पड़ा जिसके कारण रनों को रोकना मुश्किल हो गया।

Advertisment

श्रीलंकाई बल्लेबाजी में दिखी गहराई

बांग्लादेश के द्वारा दिए गए शुरुआती झटके के बाद कुसल मेंडिस ने श्रीलंका की पारी को संभाला। मेंडिस के अर्धशतक ने मैच जीतने की उम्मीद को बरकरार रखा। हालांकि, सलामी बल्लेबाज 14वें ओवर में आउट हो गए जिसके बाद श्रीलंका के निचले क्रम ने मैच को जीताने में बड़ा योगदान दिया। इसमें दशुन शनाका (33 गेंदों पर 45 रन), चमिका करुणारत्ने (10 रन पर 16 *) और असिथा फर्नांडो (3 रन पर 10 रन) का बहुमूल्य योगदान शामिल था।

मेंडिस ने बांग्लादेश के हाथों से छीना मैच

Advertisment

मेंडिस अगर एक छोर से पारी को संभाल कर नहीं रखते तो श्रीलंका गहरी मुसीबत में पड़ सकता था। 184 रनों का पीछा करने के दौरान जब टीम मुश्किल में थी तब कुसल मेंडिस ने 37 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली। मेंडिस ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए।

डेब्यू मैच में इबादत हुसैन बने हीरो से जीरो

तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने अपने टी-20 करियर की एक बेहतरीन शुरुआत की, उन्होंने शुरुआत में श्रीलंका को बड़े झटके देते हुए पथुम निसंका को 20 रन, चरिथ असालंका को 1 रन और दनुष्का गुनाथिलका को 11 रन पर आउट किया। पहले तीन ओवरों में उनका 34/3 का प्रभावशाली स्पैल रहा। हालाँकि, 19 वें ओवर में सब कुछ बदल गया,  श्रीलंका को जहां 12 गेंदों में 25 रन चाहिए थे वहाँ उन्होंने अपने ओवर में 17 रन दिए। अपने ओवर में उन्होंने दो चौके दिए और ओवर में एक नो-बॉल और वाइड फेंका।

अफिफ और मोसद्दक हुसैन की मजबूत बल्लेबाजी

श्रीलंका की तरह, बांग्लादेश ने भी अपनी पारी की अच्छी शुरुआत नहीं की थी। 11 वें ओवर तक टीम 87/4 के स्कोर पर थी। हालांकि, अफिफ हुसैन और मोसद्दक हुसैन की आतिशबाजी पारी ने टीम को 183 तक के स्कोर पर पहुंचाया। अफीफ ने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए और मोसद्दक ने 9 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।

Asia Cup 2023 Sri Lanka Bangladesh