27 अगस्त यानि शनिवार से एशिया कप 2022 की शुरुआत हो गई है। पहला मैच ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला चुना। यह मैच अफगानिस्तान टीम का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
श्रीलंका की पारी
अफगानिस्तान की तरफ से पहला ओवर तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने डाला और श्रीलंका को दो बड़े झटके दिए। उनके ओवर में कुल 3 रन बने और कुसल मेंडिस 2 रन और चरित असलंका शून्य पर आउट हुए। इसके बाद तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने पारी का दूसरा ओवर डाला। उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर पथुम निसंका को 3 रन पर आउट किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
पावरप्ले के पहले 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर पर 41 रन था। हालांकि, छठे ओवर में गुणथिलका और राजपक्षे ने तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह के ओवर में 4 चौके जड़े जिसके बाद श्रीलंका की वापसी की उम्मीद मजबूत हुई। लेकिन पारी का 8वां ओवर ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने डाला और अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने दनुष्का गुणथिलका का विकेट लिया, वह 17 गेंद पर 17 रन बनाकर वापस लौट गए।
इसके बाद विकेट धीरे-धीरे गिरते गए और रन की गति भी कमजोर हो गई। 10 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन था। श्रीलंका के हसरंगा (2 ), कप्तान दासुन शनाका (0), राजपक्षे (38), तीक्षाना (0), चमिका करुणारत्ने (31) रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से श्रीलंका की पूरी पारी 19.4 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई।
अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारुकी ने 11 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, उनके साथ नवीन उल हक ने 1 विकेट और मुजीब और नबी ने 2-2 विकेट लिए। राशिद खान ने एक भी विकेट नहीं लिया लेकिन श्रीलंका पर दबाव बनाने का काम बेहतर निभाया।
अफगानिस्तान की पारी
दूसरी पारी में श्रीलंका से बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने यह मुकाबला एक तरफा बना दिया। ओपनरों ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट खोए 5वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाजा जमकर श्रीलंका के गेंदबाजों को चौके छक्के जड़ रहे थे। अफगानिस्तान ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में ही मैच का रुख बदलकर रख दिया और उन्होंने बिना विकेट 83 रन बनाए।
लेकिन लेग स्पिनर वानिंद हसारंगा ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका को पहला विकेट दिलाया और गुरबाज के अर्धशतक का सपना तोड़ दिया। गुरबाज 18 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए और अपनी पारी में उन्होंने 3 चौका और 4 छक्का लगाया। अफगानिस्तान ने 9 वें ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रनों का आंकड़ा पार किया।
अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खो कर 106 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। हजरतुल्लाह जजई 37 रन और नजीबुल्लाह जदरान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने 59 गेंद का खेल बाकी रहते यह मैच अपने नाम किया।
एक शानदार जीत के साथ अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 की शुरुआत की और बाकी टीमों को एक मैसेज दिया की इस बार वह एशिया कप की खिताब पर कब्जा करने की उम्मीद से आए हैं।