/sky247-hindi/media/post_banners/RbfajCxj1VImibqX471u.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम अकरम ने कहा है कि एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करेगा, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को यह भी चेतावनी दी की वह श्रीलंका को हल्के में न ले।
अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद, श्रीलंका ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच नहीं हारा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के अपने अंतिम सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को भी हराया है। इसी बात को ध्यान में रखकर अकरम ने चेतावनी दी है कि 'युवा' श्रीलंका टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी कही न कही परेशानी का कारण: वसीम अकरम
अकरम ने बीबीएन स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को फॉर्म में चल रही श्रीलंकाई टीम से सावधान रहना होगा।
उन्होंने कहा कि, "पाकिस्तान का प्रदर्शन इस एशिया कप में शानदार रहा है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने बेहद निराश किया। उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे। लेकिन फिर भी, मुझे लगता है कि फाइनल में कप जीतने के लिए पाकिस्तान सब की पसंदीदा टीम है। पर उन्हें इस युवा श्रीलंका टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "पाकिस्तान फैंस कह रहे हैं कि हमारा मिडल ऑर्डर थोड़ा अनुभवहीन है, और रिजवान के आउट होने के बाद पिछले सुपर 4 गेम में इस बात से पर्दा भी उठ गया। लेकिन फाइनल में उनके पास अच्छी वापसी करने की उम्मीद होगी।"
बाबर आजम के फॉर्म पर अकरम का बयान
अकरम ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और यह भी कहा कि वह फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
अकरम ने कहा कि, "बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और उसे सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है। उन्होंने रनों को लेकर थोड़ा संघर्ष किया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्होंने क्रीज पर समय बिताया है और किसी भी महान खिलाड़ी के लिए यह भी मायने रखता है। मुझे लगता है कि वह फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगा।"