एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सुपर-4 राउंड में एक-दूसरे के खिलाफ खेला था, जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार चार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें से श्रीलंका सिर्फ एक मैच में हारी है, जबकि दूसरी ओर बाबर आजम एंड कंपनी ने तीन मैचों में जीत हासिल की और दो में उसे हार मिली। पहली हार पाकिस्तान को ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ मिली, जबकि दूसरी हार सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के हाथों में मिली।
श्रीलंका की टीम फाइनल में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें चरित असालंका की जगह टीम में रखा जा सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने पिछले मैच में कुछ बदलाव किए थे और हसन अली व उस्मान कादिर को मौके दिए थे, लेकिन फाइनल में नसीम शाह और शादाब खान वापसी कर सकते हैं।
मैच जानकारी-
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
एशिया कप 2022, फाइनल
स्थान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तारीख- 11 सितंबर, 2022
समय- शाम 7:30 बजे (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट-
टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मैचों के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसानी हो जाती है। इसलिए, टीम पहली पारी में गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है, ताकि वे आसानी से लक्ष्य का पीछा कर सकें।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असालंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशनाका।
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।