Advertisment

एशिया कप 2022 फाइनल: श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 23 रनों से शिकस्त देकर जीता छठी बार खिताब

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का यह फाइनल मुकाबला जीता और यह एशिया कप में उनकी छठी ट्रॉफी है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
श्रीलंका

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर सामने रखा। जवाब में पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 147 पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

भानुका राजपक्षे ने खेली चमत्कारी पारी

श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेंडिस के तौर पर उन्हें पहला झटका हुआ, वह गोल्डन डक पर आउट हुए। श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका पथुम निसांका के रूप में लगा, वह 11 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद दनुष्का गुनातिलका  1 रन, धनंजय डी सिल्वा 28 रन और कप्तान दासुन शनाका 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

10 ओवर के अंदर ही श्रीलंका की टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुकी थी और पाकिस्तान का दबदबा मैच में बढ़ता जा रहा था। टीम को इस मुकाबले में वापसी करने के लिए अच्छा स्कोर खड़े करने की जरूरत थी और वह किसे बड़े चमत्कार के कम नहीं था।

Advertisment

भानुका राजपक्षे वह चमत्कार बनकर सामने आए और उन्होंने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 45 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली। वानिंदु हसरंगा ने भी बेहतरीन ऑल राउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने राजपक्षे के साथ अच्छी साझेदारी निभाई जब टीम को रनों की जरूरत थी। उन्होंने टीम में 21 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद चामिका करुणारत्ने 14 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 170 रनों का अच्छा स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान पर पहाड़ बनकर टूटे हसरंगा और प्रमोद मधूशान

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत पिछले मैच की तरह अंत तक खराब ही रही। पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे प्रमोद मधूशान ने पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम के रूप में दिया। बाबर एक बार फिर खराब फॉर्म में नजर आए और बस 5 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मधूशान ने फखर जमान को गोल्डन डक पर वापस भेज दिया।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने विकेट को संभालते हुए रनों के लिए संघर्ष किया लेकिन इफ्तिखार को भी मधूशान ने 32 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पाकिस्तान की पारी हसरंगा के आगे ढेर हो गई। टीम को जहां रिजवान से उम्मीद थी वहाँ उन्होंने काफी धीमी पारी खेली। वह एक छोर से टिके रहे, लेकिन उनके बल्ले से रन उस तरह नहीं बने, जैसी टीम को जरूरत थी। वह 49 गेंदों में अपना 55 रनों का अर्धशतक बनाकर आउट हुए।

इसके अलावा मोहम्मद नवाज 6 रन, खुशदिल शाह 2 रन, आसिफ अली शून्य, शादाब खान 8 रन, नसीम शाह 4 रन, हारिस रऊफ 13 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की पूरी टीम टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट चटकाए। वहीं  प्रमोद मधूशान ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Sri Lanka Babar Azam Pakistan Wanindu Hasaranga