एशिया कप 2022: कोहली से लेकर बाबर तक, 5 ऐसे खिलाड़ी जिन पर होंगी सभी की नजरें

कप्तान मोहम्मद नबी के साथ राशिद टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में एक होंगे और मुजीब उर रहमान और नूर अहमद के साथ टीम की स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

एशिया कप शनिवार, 27 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के सुपरस्टार विराट कोहली सहित शीर्ष क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात में खेल रहे हैं। यह टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है ताकि टीमों और खिलाड़ियों को तैयारी का एक बेहतर मंच मिल सके।

Advertisment

आइए जानें 5 ऐसे खिलाड़ी जिनपर सबकी नजर रहने वाली है।

विराट कोहली (भारत)

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच तब खेलेंगे जब भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा, कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के हालिया दौरे से आराम दिया गया है। और वह कुछ समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। कोहली को बड़े स्कोर की जरूरत है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था और उसके बाद से वह काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, "कोहली जैसे पहले गेम में अर्धशतक बनाते हैं वैसे ही आलोचकों के मुंह बंद हो जाएंगे।"

बाबर आजम  (पाकिस्तान)

स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने से पाकिस्तान बाबर आजम की धमाकेदार बल्लेबाजी पर काफी निर्भर करेगा। बाबर टी-20 और वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बाबर ने 68 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 10 विकेट से हराया था और तबसे वह अपने टीम के सबसे भरोसेमंद कप्तान बन गए हैं। पाकिस्तान टीम को फाइनल में पहुंचाने तक बाबर का अहम योगदान होगा।

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

हसरंगा ने श्रीलंका की हालिया सीरीज में लेग-स्पिन के जरिए कमाल का प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है। साथी स्पिनरों महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे और प्रवीण जयविक्रमा के साथ वह यूएई की स्पिन के अनुकूल धीमी पिचों पर श्रीलंका के गेंदबाजी प्रभार का नेतृत्व करेंगे।

Advertisment

हसरंगा,  इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग में नहीं खेले क्योंकि श्रीलंका उन्हें एशिया कप और टी-20 विश्व कप के लिए नए सिरे से चाहता था, वह भी निचले मध्य क्रम के एक आसान बल्लेबाज हैं। अब देखना होगा की हसरंगा इन दो बड़े टूर्नामेंट में क्या बड़ा प्रभाव डालते हैं।

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश )

शाकिब अल हसन ने अक्सर मैदान पर और मैदान के बाहर विवाद खड़ा किया है, लेकिन वह बांग्लादेश के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और वह एशिया कप में टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। स्टार ऑलराउंडर को बांग्लादेश की कप्तानी वापस पाने के लिए एक जुआ पोर्टल के साथ संबंध तोड़ने के लिए कहा गया था। एशिया कप के पहले मैच में शाकिब अपना 100 वां टी-20 क्रिकेट खेलने वाले हैं। शाकिब का कहना है कि वह वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में एशिया कप में वह अपने टीम का कैसे नेतृत्व करते हैं यह देखना काफी मजेदार होगा।

राशिद खान (अफगानिस्तान)

राशिद खान एशियाई ताज की लड़ाई में अफगानिस्तान के लिए अहम गेंदबाज होंगे, लेग स्पिनर के तौर पर अपने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 112 विकेट लेकर अपने नाम का दहशत बनाया है। राशिद अपने कमाल के विकेट लेने वाली गेंदबाजी के कारण हर टी-20 लीग में खेल चुके हैं।

Advertisment

कप्तान मोहम्मद नबी के साथ राशिद टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में एक होंगे और मुजीब उर रहमान और नूर अहमद के साथ टीम की स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे।

Wanindu Hasaranga Afghanistan General News India Virat Kohli Rashid Khan Pakistan Babar Azam Bangladesh Shakib Al Hasan Sri Lanka Asia Cup 2023