एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल जारी, 28 अगस्त को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

बीसीसीआई ने आज टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच उद्घाटन मैच दुबई में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल जारी, 28 अगस्त को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान भिड़ने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने आज टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 27 अगस्त शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच उद्घाटन मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को आपस में भिड़ेंगे। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को होगा।

Advertisment

सभी टीमों को दो ग्रुपों बांटा गया है। ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीमें है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के साथ एक क्वालीफायर टीम भी खेलेगी। टूर्नामेंट इस बार टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा।

यूएई में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में ही खेला जाना था, लेकिन श्रीलंका में आर्थिक संकट को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एशिया कप 2022 के मेजबानी करने में असमर्थता जताई। जिसके बाद श्रीलंका के हाथ से टूर्नामेंट की मेजबानी निकल गई। बाद में इसे यूएई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया।

भारत एशिया कप का डिफेडिंग चैंपियन है। 2018 में एशिया कप के फाइनल में उसने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। उससे पहले 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में इस बार भारत के पास हैट्रिक खिताब जीतने का अवसर है।

Advertisment

यहां देखिए पूरा शेड्यूल

publive-image

भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप के 2022 संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को होगा, जिसके लिए दोनों देश के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। एशिया कप में टी-20 फार्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम जीती है। वहीं वनडे फार्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले हुए है, जिसमें भारत ने 7 जीते हैं।

T20-2022 General News India Cricket News Pakistan Asia Cup 2023